Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1984450
photoDetails0hindi

T20 में रोहित-कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ेंगे सूर्य कुमार, केएल राहुल को पछाड़ा

क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट में प्लेयर्स के बीच छक्के लगाने के होड़ लगी रहती है. टी 20 में बल्लेबाज हर बॉल पर छक्का मारने के लिए जाता है. जहां क्रिकेट के इस फार्मेट में कुछ बल्लेबाजों का करियर खत्म हो गया है. वहीं कुछ बल्लेबाज इस फार्मेट की वजह से हिट हो गये.

सचिन तेंदुलकर

1/8
सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का यह सबसे छोटा फार्मेट रास नहीं आता था. इसलिए उन्होंने ज्यादा क्रिकेट खेले बिना ही इस फार्मेट से सन्यास ले लिया था. 

 

ज्यादा छक्के

2/8
ज्यादा छक्के

आज इस लेख के माध्यम से आपके बताएंगे कि भारत की तरफ से इस फार्मेट में सबसे सफल बल्लेबाज कौन रहा और सबसे ज्यादा छक्के किसने लगाई. 

तीसरे बल्लेबाज

3/8
तीसरे बल्लेबाज

हाल ही में सूर्यकुमार यादव भारत के तीसरे ऐसे बल्लेबाज बने हैं, जो टी में 100 से ज्यादा छक्के लगाए है आइए जानते हैं क्रिकेट के इस फार्मेट में किन 5 बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए है.

4/8

टी 20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्का मारने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम है. रोहित 148 मैचों के 140 पारियों में कुल 182 छक्के लगाए हैं.

 

विराट कोहली

5/8
विराट कोहली

विराट कोहली ने टी 20 इंटरनेशनल के 115 मैचों की 107 पारियों में कुल 117 छक्के जमाए हैं.

 

सूर्यकुमार यादव

6/8
सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव भारत की तरफ से तीसरे ऐसे बल्लेबाज है, जो मात्र 51 मैंचों में 101 छक्के लगाए हैं.

केएल राहुल

7/8
केएल राहुल

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल टी 20 के 73 मैचों की 68 पारियों में कुल 99 छक्के लगाए हैं.

 

युवराज सिंह

8/8
युवराज सिंह

भारत में टी 20 के पूरे खेल को बदलने का अगर सही मायने में किसी को श्रेय जाना चाहिए, तो वह युवराज सिंह को जाना चाहिए. युवराज 58 मैचों की 51 पारियों में 74  छक्के लगाए हैं.