UP board results 2024: यूपी बोर्ड का10वीं का रिजल्ट जारी, 89.55 फीसदी छात्र हुए पास, सीतापुर की प्राची निगम ने मारी बाजी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2213477

UP board results 2024: यूपी बोर्ड का10वीं का रिजल्ट जारी, 89.55 फीसदी छात्र हुए पास, सीतापुर की प्राची निगम ने मारी बाजी

UP board results 2024: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. आप यहां पर चेक कर सकते हैं. प्राची ने यूपी में टॉप किया है

 

Up board result 2024

UP  Board results 2024:  यूपी बोर्ड की ओर से क्लास 10th, 12th रिजल्ट (UP Board 10th 12th Result 2024) आज दोपहर 2 बजे घोषित कर दिया गया है. बोर्ड ने रिजल्ट के साथ, टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो गया है. सीतापुर की प्राची निगम ने दसवीं में टॉप किया है. सीतापुर की प्राची निगम ने यूपी बोर्ड की 10वीं क्लास में पूरे यूपी में टॉप किया है. फतेहपुर की दीपिका सोनकर दूसरे स्थान पर रही है. सीतापुर की नव्या सिंह तीसरे स्थान पर हैं.

हाईस्कूल टॉपर
प्रथम स्थान: प्राची निगम- 98.50 प्रतिशत, सीतापुर

द्वितीय स्थान: दीपिका सोनकर- 98.3  प्रतिशत, फ़तेहपुर
तृतीय स्थान : नव्या सिंह- 98 प्रतिशत, सीतापुर, स्वाति सिंह- 98%, सीतापुर, दीपांशी सेंगर- 98 प्रतिशत अर्पित तिवारी- 98 प्रतिशत

 इस बार 10वीं में 93.40% लड़कियां और 86.05% लड़के पास हैं.
12वीं में 88.42% लड़कियां और 77.78% लड़के पास हैं.

यहां कर सकते हैं अपना रिजल्ट चेक
उत्तर प्रदेश हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम (Online media) से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in एवं upresults.nic.in पर देख सकते हैं.छात्र-छात्राएं इन वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट देख पाएंगे.

सबसे ज्यादा परीक्षार्थी संख्या वाला बोर्ड
यूपी बोर्ड 2024 10वीं और 12वीं के नतीजे 20 अप्रैल को घोषित हो गए हैं. इस साल 55 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्टर किया था.आपको बता कि यूपी बोर्ड देश में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी संख्या वाला बोर्ड है.

यूपी बोर्ड का रिकॉर्ड
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफाॉर्म पर बताया था कि 2024 बोर्ड परीक्षा अपने आप में ऐतिहासिक रही है. इस बार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का मूल्यांकन कार्य अब तक के सबसे कम रिकार्ड 12 कार्यदिवसों में संपन्न किया गया है.

यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने में न करें ये गलतियां

कैसे चेक करें यूपी बोर्ड रिजल्ट 
UP Board Class 10 Result 2024: ऐसे कर सकते हैं रोल नंबर से चेक?
आप यूपी बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं. फिर होम पेज पर upmsp.edu.in 10th result 2024 link खुलेगा और उस पर क्लिक करें. उसके बाद UP Board Login का पेज खुलेगा.  यहां पर अपना जिला चुनें, परीक्षा का साल चुनें और अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें.लॉगिन होते ही आपका यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का परिणाम 2024 आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा.यहां से उसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल कर रख लें जो भविष्य में आपके काम आएगा.

UP Board Result 2024: कुछ ही घंटों में आने वाला है यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, फौरन नोट कर लें टाइम

Trending news