Akshaya Tritiya 2024: कभी खाली नहीं होगी तिजोरी, अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की इस विधि और मंत्र के साथ करें पूजा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2241766

Akshaya Tritiya 2024: कभी खाली नहीं होगी तिजोरी, अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की इस विधि और मंत्र के साथ करें पूजा

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया का दिन सभी प्रकार की खरीदारी करने के लिए शुभ माना जाता है. खासकर सोने और चांदी की खरीदारी करना और मां लक्ष्मी की पूजा करना इस दिन विशेष मंगलकारी माना जाता है. आइए ज्योतिषाचार्य से जानते हैं इस दिन किस विधि विधान से पूजा करनी चाहिए.

 

Akshaya Tritiya 2024

Akshaya Tritiya 2024 Puja Vidhi: हर साल वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाया जाता है.  इस साल 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन को आखा तीज के नाम से भी जानते हैं. अक्षय तृतीया के दिन किसी भी शुभ कार्य को बिना मुहूर्त के कर सकते हैं. अक्षय तृतीया के दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है.  आप भी अपने घर-परिवार और बिजनेस में में खुशहाली चाहते हैं तो अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा जरूर करें. इस लेख में जानते हैं कि अक्षय तृतीया की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त और इसकी सही विधि क्या है.

  1.  
  2.  

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया 2024 आज, आखा तीज पर बन रहे दुर्लभ सुकर्मा योग समेत 5 शुभ संयोग

अक्षय तृतीया तिथि
10 मई 2024

पूजा के लिए शुभ मुहूर्त
10 मई को सुबह 5 बजकर 33 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा.

अक्षय तृतीया 2024 शुभ मुहूर्त 
वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि प्रारंभ
10 मई 2024 को सुबह 4 बजकर 17 मिनट से 

वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि समापन
11 मई 2024 को सुबह 2 बजकर 50 मिनट तक

अक्षय तृतीया पर शुभ मुहूर्त पर सोना खरीदते समय ना करें ये गलतियां

इस विधि के साथ करें मां लक्ष्मी और विष्णु जी की पूजा
अक्षय तृतीया के दिन सुबह उठकर स्नान आदि के बाद स्वच्छ कपड़े पहनें और पूजा घर या मंदिर की अच्छे से सफाई कर लें.पूजा के स्थान पर गंगाजल छिड़कें. फिर  एक चौकी  बिछाएं और उस पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं. इस चौकी पर मां लक्ष्मी और विष्णु की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें. मां लक्ष्मी और विष्णु नारायण की मूर्ति पर कुमकुम, चंदन का टीका लगाएं और धूप-दीपक जलाएं. मां लक्ष्मी और श्रीहरि को फल, फूल, पान-सुपारी, तुलसी और मिठाई-भोग अर्पित करें. अंत में लक्ष्मी माता और विष्णु की आरती करें.  फिर मंत्रों का जाप करें.

कुबेर की पूजा
इस दिन कुबेर जी की भी पूजा होती है. इसके लिए आप मंदिर में कुबेर की मूर्ति या तस्वीर को स्थापित कर दें. वहां पर सोना, चांदी या जौ को रखें. सबसे पहले गणेश जी की पूजा करें. उनको अक्षत्, सिंदूर, चंदन, दूर्वा, पान, सुपारी, नारियल, धूप, दीप, फूल, फल, मोदक आदि अर्पित करें.

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर जरूर करें ये काम, बन जाएगा आपका हर बिगड़ा काम

कुबेर मंत्र
ओम श्रीं ओम ह्रीं श्रीं ओम ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय: नम:.

करें इन मंत्रों का जाप
ओम श्रीं क्लीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा
ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नमः
ॐ नमो नारायणाय
ॐ विष्णु विष्णु भगवान विष्णु:
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः:
ॐ क्रीं क्लीं श्रीं लक्ष्मी मम गृहे धनं पूरये, धनं पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:
ॐ श्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेव नमः

अक्षय तृतीया आज, जानें कितने घंटे रहेगा सोना-चांदी खरीदारी का शुभ मुहूर्त, नोट करें टाइम

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार खरीदें कार-बाइक,जानें किस रंग की गाड़ी आपके लिए रहेगी लकी

Trending news