Guruwar Ke Upay: गुरुवार के इन उपायों से होगी धन की बारिश, जगदीश के आशीर्वाद से खुल जाएगी किस्मत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1797934

Guruwar Ke Upay: गुरुवार के इन उपायों से होगी धन की बारिश, जगदीश के आशीर्वाद से खुल जाएगी किस्मत

Guruwar Ke Upay: गुरुवार का दिन विष्णु भगवान को समर्पित होता है. आज के दिन श्रीहरि को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाने के लिए आप कुछ अचूक उपाय कर सकते हैं. 

Guruwar Ke Upay

Guruwar Ke Upay: आज 27 जुलाई दिन गुरुवार है. हिंदू धर्म में इस दिन का खास महत्व है. यह दिन जगत के पालनहाल भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) को समर्पित माना जाता है. इस दिन विष्णु जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए लोग बृहस्पतिवार का व्रत रखते हैं. मान्यता है कि इस दिन विधिपूर्वक पूजा करने और व्रत रखने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. श्रीहरि के आशीर्वाद से सुख-समृद्धि बनी रहती है. ऐसे में गुरुवार के दिन कुछ विशेष उपाय कर आप भगवान विष्णु को खुश कर सकते हैं तो आइये जानते हैं...

बृहस्पतिवार को करें ये उपाय 
1. बृहस्पतिवार के दिन केले के पेड़ की पूजा जरूर करें. एक तांबे के लोटे में जल, गुड़, चना और हल्दी डाल कर केले के जड़ में अर्पित करें. मान्यता है कि इस उपाय से आर्थिक तंगी दूर होती है. 
2. गुरुवार के दिन पानी में हल्दी डालकर स्नान करें. ऐसा करने से गुरु मजबूत होता है, 
3.  सुबह के समय चने की दाल और थोड़ा-सा गुड़ को घर के मुख्य द्वार पर रखें. इससे सुख-समृद्धि घर आती है. 
4. गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनने चाहिए. ऐसा करने से आप जिस कार्य के लिए घर से निकलते हैं वह जरूर पूरा होता है. 
5. आज के दिन पीली वस्तु जैसे सोना, हल्दी, चना, पीले फल आदि का दान करें. इस उपाय से धन-दौलत में वृद्धि होती है. 

ना करें ये काम 
गुरुवार के दिन घर में झाड़ू-पोंछा नहीं लगाना चाहिए
गुरुवार को किसी को उधार नहीं देना चाहिए और न ही लेना चाहिए. इसके जातक की आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है. 
आज के दिन बाल नहीं धोने चाहिए और ना ही साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए. 

इन मंत्रों का करें जाप 

1. श्री विष्णु मूल मंत्र
ॐ नमोः नारायणाय॥

2. श्री विष्णु भगवते वासुदेवाय मंत्र
ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय॥

3. श्री विष्णु गायत्री मंत्र
ॐ श्री विष्णवे च विद्महे वासुदेवाय धीमहि।
तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्॥

4. मंगल श्री विष्णु मंत्र
मङ्गलम् भगवान विष्णुः, मङ्गलम् गरुणध्वजः।
मङ्गलम् पुण्डरी काक्षः, मङ्गलाय तनो हरिः॥

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 

शनिदेव की हैं 8 पत्नियां, एक ने दिया था श्राप, इसलिए हमेशा झुकी रहती हैं न्याय की देवता की नजर

Rashifal 27 July 2023: इन दो राशियों का बिजनेस में होगा बंपर लाभ, इन लोगों की सेहत रहेगी नरम, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

WATCH: कुंडली में खराब चंद्रमा के ये होते हैं संकेत, सावन में ये उपाय करने से दूर हो जाते हैं सारे दोष

Trending news