Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2146215
photoDetails0hindi

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के महापर्व पर प्रयागराज में गूंजा 'हर-हर महादेव', भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी

Mahashivratri 2024: संगम नगरी प्रयागराज में शिवरात्रि को लेकर लोगों में खासा उत्साह भी देखा जा सकता है. प्रयागराज के माघ मेले का आज अंतिम स्नान है तो ज्यादा संख्या में भक्त यहां स्नान के लिए पहुंच रहे हैं.

महाशिवरात्रि का महापर्व

1/9
महाशिवरात्रि का महापर्व

महाशिवरात्रि के महापर्व पर प्रयागराज में उमड़ रहे हैं श्रद्धालु

शिवमय

2/9
शिवमय

महाशिवरात्रि के महापर्व के शुभ अवसर पर प्रयागराज में आज सबकुछ शिवमय हो गया है.   

भोलेबाबा के दर्शन

3/9
भोलेबाबा के दर्शन

प्रयागराज के त्रिवेणी में भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई और भोलेबाबा के दर्शन किए.   

महाशिवरात्रि महापर्व

4/9
महाशिवरात्रि महापर्व

आज प्रयागराज में महाशिवरात्रि महापर्व की धूम तो है ही, इसी के साथ आज माघ मेले का अंतिम स्नान पर्व भी है.  

श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में

5/9
 श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में

महाशिवरात्रि पर्व महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में जुटकर अपनी आस्था शिवजी को समर्पित कर रहे हैं.   

आस्था की डुबकी

6/9
आस्था की डुबकी

भक्त यहां पर आस्था की डुबकी भी लगा रहे हैं साथ ही संगम स्नान के साथ ही शिवालयों में भी उमड़ रहे हैं.  

रुद्राभिषेक और जलाभिषेक

7/9
रुद्राभिषेक और जलाभिषेक

महाशिवरात्रि एक बड़ा पर्व है और शिवालयों में दिनभर रुद्राभिषेक और जलाभिषेक का दौर चलता रहेगा.  

पूजा का शुभ मुहूर्त

8/9
 पूजा का शुभ मुहूर्त

महाशिवरात्रि के लिए पूजा का शुभ मुहूर्त की बात करें तो फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 8 मार्च दिन शुक्रवार की रात को 09 बजकर 57 मिनट पर हो रही. फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि का 9 मार्च दिन शनिवार की शाम 06 बजकर 17 मिनट पर समाप्त हो रहा है.   

निशिता पूजा मुहूर्त

9/9
निशिता पूजा मुहूर्त

महाशिवरात्रि निशिता पूजा मुहूर्त 8 मार्च की देर रात में 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 56 मिनट तक होगा. महाशिवरात्रि की पूजा का समय ब्रह्म मुहूर्त 05 बजकर 01 से प्रारंभ हो रहा है. शिव भक्त इस समयावधि में पूजा अर्चना कर सकते हैं.