यूपी के सरकारी स्‍कूलों में आज से एक महीने की छुट्टी, इस तारीख को खुलेंगे विद्यालय
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2253755

यूपी के सरकारी स्‍कूलों में आज से एक महीने की छुट्टी, इस तारीख को खुलेंगे विद्यालय

UP School Closed : हर साल प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 20 मई से गर्मी की छुट्ट‍ियां शुरू होती थीं, जो कि 15 जून तक रहती थी. 19 मई को रविवार होने की वजह से इस बार गर्मी की छुट्टी 18 मई को कर दी गई. 

UP School Closed

UP School Closed : यूपी के बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 18 मई से ग्रीष्‍मकालीन अवकाश हो गया. शनिवार को बच्‍चों को होम वर्क देकर एक महीने की छुट्टी दे दी गई. अब 18 जून को पुन: स्‍कूल खुलेंगे. 17 जून को बकरीद होने की वजह से स्‍कूल बंद रहेंगे. 

सरकारी स्‍कूलों में गर्मी की छुट्टी शुरू  
बता दें कि हर साल प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 20 मई से गर्मी की छुट्ट‍ियां शुरू होती थीं, जो कि 15 जून तक रहती थी. 19 मई को रविवार होने की वजह से इस बार गर्मी की छुट्टी एक दिन पहले यानी 18 मई से शुरू होगी, जो 15 जून तक चलेगी. 16 जून रविवार है. वहीं, अगले दिन 17 जून को ईद उल जुहा यानि बकरीद का पर्व है. ऐसे में गर्मी की छुट्ट‍ियों के बाद 18 जून से विद्यालय खुलेंगे. 

बच्‍चों को दिया जा रहा होम वर्क 
इस तरह परिषदीय स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश पूरे एक माह तक रहेगा. इस संबंध में आदेश प्रदेशभर के विद्यालयों को भेज दिया गया है. साथ ही गर्मी की छु्टी शुरू होने से पहले बच्‍चों को होम वर्क देने को कहा गया है. विद्यालय खुलने पर होम कार्य की जांच भी की जाएगी. परिषदीय स्कूलों में एक अप्रैल से शैक्षिक सत्र शुरू हो गया है और नामांकन की प्रक्रिया अभी चल रही है. 

प्राइवेट स्‍कूलों में कब होगी छुट्टी? 
माना जा रहा है कि प्राइवेट स्‍कूलों में भी 18 मई से बच्‍चों की छुट्टी कर दी जाएगी. नोएडा-गाजियाबाद में 18 मई से ग्रीष्‍मकालीन अवकाश दी जा सकती है. यहां के प्राइवेट स्‍कूलों में बच्‍चों को होम वर्क दिया जाने लगा. हालांकि, कुछ स्‍कूलों में 18 मई के बाद छु्ट्टी शुरू होगी. 

यह भी पढ़ें: आगरा रहा सबसे गर्म, यूपी में अगले 5 दिनों तक लू का अलर्ट जारी
 

Trending news