IPL Auction Squad 2024: पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने, 20 करोड़ के पार पहुंची बोली
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2018364

IPL Auction Squad 2024: पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने, 20 करोड़ के पार पहुंची बोली

IPL Auction Squad 2024: आई पी एल के इतिहास का  दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है? अगर आप दिमाग में ये सवाल आता है तो इसका जवाब है पैट कमिंस. पैट कमिंस को हैदराबाद ने 20 करोड़ रुपय चुकाकर अपने खेमे में शामिल कर लिया है.  

 

IPL Auction Squad 2024: पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने, 20 करोड़ के पार पहुंची बोली

IPL Auction Squad 2024: आई पी एल के इतिहास का  दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है? अगर आपके दिमाग में ये सवाल आता है तो इसका जवाब है पैट कमिंस. पैट कमिंस को हैदराबाद ने 20 करोड़ रुपय चुकाकर अपने खेमे में शामिल कर लिया है.  इससे पहले इस लिस्ट में सैम कर्रन का नाम पहले स्थान पर था. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. 

हाल में ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में वनडे में विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तान पैट कमिंस पर आईपीएल ऑक्शन में फ्रेंचाइजी टीमों ने पैसों की बरसात कर दी. 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले बॉलिंग ऑलराउंडर कमिंस को हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख में अपने साथ जोड़ा. आईपीएल के इतिहास में यह किसी खिलाड़ी पर लगी  दूसरी सबसे बड़ी बोली है. पहले नंबर पर मिचेल स्टार्क है जिन्हें केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये देकर अपने खेमे में शामिल किया है.
 
आईपीएल इतिहास के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी
इस लिस्ट में ज्यादातर विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा रहा है. टॉप सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें केवल दो भारतीय युवराज सिंह और ईशान किशन शामिल है. इसके अलावा सभी विदेशी खिलाड़ियों की सबसे महंगी बोली लगी है. आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट नीचे दी गयी है-   
 
मिचेल स्टार्क -  24.75 करोड़ 
सैम कुरेन - 18.50 करोड़ रुपये
कैमरून ग्रीन - 17.50 करोड़ रुपये
बेन स्टोक्स - 16.25 करोड़ रुपये
क्रिस मॉरिस - 16.25 करोड़ रुपये
निकोलस पूरन - 16.00 करोड़ रुपये
युवराज सिंह - 16 करोड़ रुपये
पैट कमिंस - 20.25  करोड़
ईशान किशन - 15.25 करोड़
काइल जैमिसन - 15 करोड़
बेन स्टोक्स - 14.5 करोड़
 

Trending news