Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1999345
photoDetails0hindi

Adani groups share:शेयर बाजार में फिर चला अडानी का सिक्का, 10 कंपनियों में दिखा जबरदस्त उछाल

 Adani groups share: पांच राज्यों में आए चुनाव के नतीजों के बाद अडानी ग्रुप के शेयर में पिछले एक हफ्ते में जबरदस्त उछाल आया है. शेयर बाजार में ग्रुप की लिस्टेड 10 कंपनियों के शेयर इस हफ्ते के टॉप परफार्मर रहे है. इस एक हफ्ते में इन स्टॉक्स ने 49 रुपये से लेकर 521 रुपये प्रति शेयर का लाभ दिया है. अडानी ग्रुप के शेयरों आई उछाल के मुख्य वजह 3 राज्यों में बीजेपी की जीत और हिंडनबर्ग के आरोपों से कोर्ट से मिली अच्छी खबर है. 

अडानी ग्रीन में 50 प्रतिशत की छलाग

1/7
 अडानी ग्रीन में 50 प्रतिशत की छलाग

पिछले एक हफ्ते में अडानी ग्रीन में 50 प्रतिशत की छलाग लगाकर 1042 रुपये से लेकर 1565 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं अडानी टोटल ने इस दौरान 43.79 प्रतिशत की उछाल दर्ज की है.

 

अडानी एनर्जी सॉल्यूशन

2/7
अडानी एनर्जी सॉल्यूशन

अडानी ट्रांसमिशन यानी अडानी एनर्जी सॉल्यूशन ने भी करीब 33 फीसदी की छलांग लगाई है. इस अवधि में 875 रुपये से लेकर 1164 रुपये तक पहुंच गया है. 

अडानी पावर

3/7
अडानी पावर

अडानी पावर पिछले एक हफ्ते में करीब 30 फीसद बढ़ा है. एक हफ्ते में 433 रुपये से लेकर 560 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं अडानी पोर्ट 835.55 रुपये से लेकर 1017.95 रुयये पहुंच गया है. इसमें करीब 22 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है. 

अडानी एंटरप्राइजेज

4/7
अडानी एंटरप्राइजेज

अडानी ग्रुप की एंटरप्राइजेज फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में 20 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है. यह 2396.60 रुपये से लेकर 2883.95 रुपये पर पहुंच चुका है. 

मार्केट कैप

5/7
मार्केट कैप

बुधवार को जारी की गई मार्केट कैप की तो अडानी ग्रुप की कंपनियों का शेयर अब 14.54 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. मार्केट में तेजी से बदलाव 2030 तक 75 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना के ऐलान के बाद आई. ग्रुप की कुल 8 कंपनियों के शेयर में चढ़कर बंद हुए है. जबकि तीन कंपनियों के शेयर में गिरावट भी रही.

हिंडनबर्ग रिपोर्ट

6/7
हिंडनबर्ग रिपोर्ट

  हिंडनबर्ग रिपोर्ट की वजह से फरवरी-मार्च में आई भारी गिरावट के बाद साल का ये पहला मौका है. जब ग्रुप की कंपनियों का बाजार 15 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंचा है. जनवरी के अंत में हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर कंपनियों के शेयरों की कीमतों में हेराफेरी और वित्तीय गड़बड़ियां करने का आरोप लगाए गये थे. 

disclaimer:

7/7
disclaimer:

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.