Ayodhya news: रामलला की सेवा में तैनात PAC कमांडर को लगी गोली, राम मंदिर परिसर में कर रहा था ड्यूटी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2175376

Ayodhya news: रामलला की सेवा में तैनात PAC कमांडर को लगी गोली, राम मंदिर परिसर में कर रहा था ड्यूटी

Ayodhya news: राम जन्मभूमि में तैनात पीएसी के प्लाटून कमांडर को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने की खबर सामने आई है.

 Ayodhya news

Ayodhya news: अयोध्या से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. राम जन्मभूमि परिसर में तैनात पीएसी के प्लाटून कमांडर को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी है. जैसे ही कमांडर को गोली लगी पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को संदिग्ध परिस्थिति में 53 वर्षीय एक कमांडेंट राम प्रसाद को गोली लग गई.

बताया जा रहा कि प्लाटून कमांडर राम जन्मभूमि परिसर में स्थित चौकी के ऊपर मौजूद था. कमांडर को गोली लगते है. घायल अवस्था में सुरक्षा बलों ने तुरंत श्री राम अस्पताल पहुंचाया. जहां से मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर किया गया. कमांडर का नाम राम प्रसाद है जिनकी उम्र 53 वर्ष है. ये पीएसी के 32 बटालियन ए दल में तैनात है. घायल कमांडर की स्थिति में सुधार न होने के कारण लखनऊ हायर सेंटर किया रेफर गया.  रायफल साफ करते वक्त हादसा होने की आशंका जताई जा रही है.  

घायल कमांडो राम प्रसाद अमेठी का रहने वाला है, जबकि उसका परिवार लखनऊ में रहता है. वह 32वीं वाहिनी PAC में तैनात था. उस पर किस तरह से गोली चली, फिलहाल इसकी सही जानकारी नहीं मिल पा रही है. फिलहाल सूचना मिलने के बाद IG अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार, SSP अयोध्या सहित तमाम पुलिस अधिकारी पहुंच गए. पुलिस अधिकारी साथी जवानों से पूछताछ कर रहे हैं. 

Trending news