Bhojpuri Stars Real Name: रवि किशन से लेकर रानी चटर्जी तक, जानें इन भोजपुरी सितारों के असली नाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1228306

Bhojpuri Stars Real Name: रवि किशन से लेकर रानी चटर्जी तक, जानें इन भोजपुरी सितारों के असली नाम

आज भोजपुरी सुपरस्टार्स के चारों तरफ बोलबाला है. भोजपुरी सिनेमा में गायन के बाद अब राजनीतिक पिच पर भी बैटिंग कर रहे हैं. दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के गढ़ आजमगढ़ में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से ताल ठोक रहे हैं.

Bhojpuri Stars Real Name: रवि किशन से लेकर रानी चटर्जी तक, जानें इन भोजपुरी सितारों के असली नाम

Bhojpuri Stars Real Name: आज भोजपुरी सुपरस्टार्स के चारों तरफ बोलबाला है. भोजपुरी सिनेमा में गायन के बाद अब राजनीतिक पिच पर भी बैटिंग कर रहे हैं. दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के गढ़ आजमगढ़ में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से ताल ठोक रहे हैं. वहीं, भोजपुरी स्टार रवि किशन (Ravi Kishan) बीजेपी से टिकट पर गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. जब उन्होंने गोरखपुर से नामांकन किया, तब आम जनता हो उनका असली नाम पता चला. हम आपको बता रहे हैं, ऐसे ही भोजपुरी सितारों के असली नाम.

आइए जानते हैं इन भोजपुरी सितारों के रियल नाम-

अभिनेता रवि किशन
भोजपुरी सिनेमा जगत में रवि किशन ने अपनी अलग पहचान बनाई है. अभिनेता से नेता बने रवि किशन का असली नाम रविंद्रनाथ शुक्ला है. जब उन्होंने गोरखपुर से पर्चा भरा था, तब मीडिया के माध्यम से जनता को उनके असली नाम की जानकारी हुई.

ये 5 हेल्दी ड्रिंक बनाएंगे आपकी हड्डियों को मजबूत, कैल्शियम और विटामिन डी के हैं बेहतर विकल्प

भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने जुबली स्टार निरहुआ (Nirahua) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. फैंस उन्हें निरहुआ के नाम से ही जानते हैं, जबकि एक्टर का नाम निरहुआ नहीं है. उनका नाम दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) है.

अगला नाम भोजपुरी फिल्मों की अदाकारा मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी सिनेमा और बॉलीवुड में अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. मोनालिसा रियलिटी शो बिग बॉस में भी प्रतिभा कर चुकी हैं. मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास था, लेकिन सिनेमा जगत में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया था.

Benefits of Makhana and Kishmish: मखाने और किशमिश का मेल करेगा कमाल, इतनी सारी हेल्थ परेशानियां चुटकियों में हो जाएगी दूर

खेसारी लाल यादव का ये है रियल नाम
आपको लगता होगा भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का यही रियल नाम है, लेकिन ऐसा नहीं है. शायद ही कोई खेसारी लाल यादव का कोई रियल नाम जानता है. आपको बता दें कि खेसारी का नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है.

फिल्म मेकर्स ने बदला रानी का नाम 
भोजपुरी सिनेमा में अपने डांस और अभिनय का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का असली नाम साबिहा शेख है. रानी मुस्लिम धर्म से आती हैं. आपको बता दें कि फिल्म "ससुरा बड़ा पइसा वाला" के फिल्म मेकर्स ने उनका नाम बदलकर रानी रख दिया था.

ये है कलुआ का असली नाम
भोजपुरी के जाने-माने सिंगर और कलुआ के नाम प्रचलित एक्टर व सिंगर अरविंद अकेला को कौन नहीं जानता है. कल्लू का असली नाम अरविंद अकेला ही है लेकिन फैंस उन्हें कल्लू या कलुआ के नाम से जानते हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news