Viral Video: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने RRR के नाटू-नाटू सॉन्ग पर धांसू डांस से लूटी महफिल, वीडियो इंटरनेट पर उड़ा रहा गर्दा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1586174

Viral Video: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने RRR के नाटू-नाटू सॉन्ग पर धांसू डांस से लूटी महफिल, वीडियो इंटरनेट पर उड़ा रहा गर्दा

Hania aamir dancing viral video on naatu naatu Song: पाकिस्तानी एक्ट्रेस का फिल्म 'आरआरआर' (RRR)  के गाने 'नाटू-नाटू' (Naatu Naatu Song) पर भरी महफिल में डांस का  एक धमाकेदार वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. 

Viral Video: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने RRR के नाटू-नाटू सॉन्ग पर धांसू डांस से लूटी महफिल, वीडियो इंटरनेट पर उड़ा रहा गर्दा

Hania aamir dancing viral video on naatu naatu Song: पाकिस्तानी एक्ट्रेस का फिल्म 'आरआरआर' (RRR)  के गाने 'नाटू-नाटू' (Naatu Naatu Song) पर भरी महफिल में डांस का  एक धमाकेदार वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. पाकिस्तानी एक्ट्रेस के धांसू डांस को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.  गौरतलब है कि एसएस राजमौली की सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' और इसके गाने भारत ही नहीं दुनियाभर में खूब पसंद किए जा रहे हैं.

सोशल मीडया पर वायलर हो रहे इस वीडियो में एक्ट्रेस का चार्म लुक और डांस दोनों गर्दा उड़ा रहे हैं. वेडिंग पार्टी के दौरान के उन्होंने 'नाटू नाटू' पर ऐसी डांस परफॉर्मेंस दी कि सोशल मीडिया इसके दीवाने हो गए. एक्ट्रेस शरारा और  व्हाइट स्नीकर्स  पहने हुए दिखाई दे रही हैं. उनकी कातिलाना स्माइल इसको और बढ़ा रही है. वीडियो को एक्ट्रेस सबूर अली और हानिया सहित कई बड़े पाकिस्तानी स्टार्स ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. 

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की एक्टिंग और ग्लैमर का जादू उनके फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. हिना टीवी सीरियल 'मुझे प्यार हुआ था'  में भी अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरती दिख रही हैं. हानिया के इंस्टग्राम हैंडल पर नजर डाले तो उनकी बॉलीवुड गानों में दिलचस्पी नजर आती है.

गौरतलब है कि फिल्म RRR के गाने 'नाटू-नाटू' को देश और दुनिया में पसंद किया जा सकता है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माए गए इस गाने ने न केवल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स अपने नाम किया है बल्कि ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए भी जगह बनाई है. 

Trending news