Baisakhi Wishes 2023: बैसाखी पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये खूबसूरत कोट्स और मैसेज, खुशी हो जाएगी दोगुनी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1650520

Baisakhi Wishes 2023: बैसाखी पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये खूबसूरत कोट्स और मैसेज, खुशी हो जाएगी दोगुनी

Baisakhi Wishes & Quotes In Hindi: बैसाखी को सिख धर्म के लोग नव वर्ष के रूप में मानते हैं... इसे खुशहाली और समृद्धि का भी पर्व माना जाता है...अगर आप भी अपने मित्रों, रिश्तेदारों को बधाइयां देना चाहते हैं तो ये मैजेस कर विश कर सकते हैं...

 

Baisakhi Wishes 2023: बैसाखी पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये खूबसूरत कोट्स और मैसेज, खुशी हो जाएगी दोगुनी

Baisakhi Wishes & Quotes In Hindi: बैसाखी (Baisakhi 2023) खुशहाली और समृद्धि का पर्व है. इस दिन को सिख धर्म के लोग नव वर्ष के रूप में मानते हैं. ये किसानों का प्रमुख त्योहार है.  इस दिन अनाज की पूजा की जाती है.  पंचांग के अनुसार मेष संक्रांति (Aries Solstice) के दिन मनाया जाने वाला यह पर्व इस साल 14 अप्रैल को पड़ेगा. यह पर्व मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. इस मौके पर लोग पवित्र नदी में स्नान करते हैं और अपनों को बैसाखी की शुभकामनाएं भेजते हैं. त्योहार पर अपनों को शुभकामना संदेश भेजने के लिए हम आपको कुछ अच्छे विशेज की लिस्ट दे रहे हैं जिसे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों  को भेज सकते हैं. 

बैसाखी 2023 मैसेज, स्टेट्स (Happy Baisakhi Quotes, Message and Status in Hindi)

1-नए दौर, नए युग की शुरुआत
सत्‍यता, कर्तव्‍यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ, 
बैसाखी की शुभकामनाएं !
Happy Baisakhi 2023

2-सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,एक पल न गुजरे खुशियों बिन। बैसाखी की बहुत बधाई!
Happy Baisakhi 2023

Baisakhi 2023: कब है बैसाखी? सूर्य की चाल से जुड़ा है इस पर्व का संबंध, बस एक क्लिक में जानें ज्योतिषीय महत्व

3-सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश,पहन लो आज सबसे अच्छा कोई ड्रेस,दोस्तों के साथ अब चलो घूमने,बैसाखी की दो शुभकामनाएं जो आए सामने, बैसाखी की लख-लख बधाई !
Happy Baisakhi 2023

4- तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते
Happy Baisakhi 2023

5- नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्‍यता, कर्तव्‍यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
बैसाखी की शुभकामनाएं
Happy Baisakhi 2023

6- बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई.
Happy Baisakhi 2023

7- सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन।
बैसाखी की बधाई!
Happy Baisakhi 2023

क्या आपकी कुंडली में बैठा है दरिद्र योग? शनि बढ़ाए मुश्किल तो अपनाएं ये उपाय

8- नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ!
Happy Baisakhi 2023

9-खालसा मेरो रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख है अंगा
खालसे के साजना दिवस 
बैसाखी की लख लख बधाई !
Happy Baisakhi 2023

Rohini Vrat 2023: हिंदू ही नहीं जैन धर्म के लिए भी खास है रोहिणी नक्षत्र व्रत, जानें तारीख के साथ पूजा-विधि और महत्व

10-खालसा मेरो रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख है अंगा
खालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाई
Happy Baisakhi 2023

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

Chaturgrahi Yog 2023: 12 साल बाद मेष राशि में बनेगा चतुर्ग्रही योग, इन तीन राशियों को मिलेंगी खुशियां, आप भी हो सकते हैं Lucky

Vastu Shastra Tips: घर में भूलकर भी ना रखें हनुमान जी की ऐसी मूर्ति और तस्वीर, धीरे-धीरे जाता रहेगा घर का सुख चैन

Trending news