Mahi Shrivastava का नया Bhojpuri गाना 'ननदो के भासन' रिलीज, माही की अदाओं के कायल हुए फैंस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1307103

Mahi Shrivastava का नया Bhojpuri गाना 'ननदो के भासन' रिलीज, माही की अदाओं के कायल हुए फैंस

Bhojpuri Song: भोजपुरी की बोल्ड अभिनेत्री माही श्रीवास्तव (Bhojpuri Actress Mahi Srivastava) का नया गाना रिलीज हुआ है. इस गाने को फैंस पसंद कर रहे हैं. गाने के बोल हैं 'ननदो के भासन'....देखें वीडियो.. 

Mahi Shrivastava का नया Bhojpuri गाना 'ननदो के भासन' रिलीज, माही की अदाओं के कायल हुए फैंस

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की सुपरहॉट और बोल्ड अभिनेत्री माही श्रीवास्तव (Bhojpuri Actress Mahi Srivastava) बहुत ही कम समय में दर्शकों के दिलों पर राज करने लगी हैं. इन दिनों वह बैंकॉक में भोजपुरी के सुपरस्टार हिट मशीन खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ अपनी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 (Bhojpuri Film Sangharsh 2) की शूटिंग खत्म करके भारत लौट आईं हैं. इसी बीच माही श्रीवास्तव का नया सांग (Mahi Srivastava New Song) 'ननदो के भासन' (Nando Ke Bhasan Song) वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को सिंगर आरोही भारद्वाज ने गाया है. 

माही के एक्सप्रेशंस के कायल हुए लोग 
इस धमाकेदार लोकगीत में माही को उनकी ननद कैसे परेशान कर रही हैं, यही दिखाया गया है. ननद कैसे भाभी को अपने उंगलियों के इशारे पर नचाती हैं. जिसकी शिकायत माही अपने ऑनस्क्रीन पति से कर रही हैं. गाने में बैकग्राउंड डांसरों का भरपूर प्रयोग किया गया है. माही के एक्सप्रेशन बहुत ही कमाल के नजर आ रहे हैं. इसमें इन्होंने ज्यादा डांस तो नहीं किया, लेकिन अपनी आंखों के इशारों से बहुत कुछ कह दिया है. गाने को रिच लोकेशन पर फिल्माया गया है. 

Bhojpuri Song: Ankush Raja और Ritu Singh नया गाना पियवा किरिया धरावे रिलीज, वीडियो ने मचाया बवाल

निक्की निहाल ने लिखे हैं लिरिक्स
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रेजेंट 'ननदो के भासन' लोकगीत को गायिका आरोही भारद्वाज ने अपनी खास शैली में गाया है. इसके लिरिक्स निक्की निहाल ने लिखे हैं. संगीत प्रियांशू सिंह ने दिया है. गाने का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है. इसका निर्देशन गोल्डी जायसवाल ने किया है. 

संघर्ष 2 का पहला शेड्यूल हुआ खत्म 
आपको बता दें कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत संघर्ष 2 का पहला शेड्यूल बैंकॉक में खत्म हो चुका है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ माही श्रीवास्तव नजर आने वाली हैं. फिल्म में अभिनेत्री मेघाश्री, सबा खान, विनीत विशाल, नीलम वशिष्ठ, विनोद मिश्रा और समर्थ चतुर्वेदी सहित कई अन्य कलाकार भी हैं.

यह भी देखें- Sun Transit Before Janmashtami 2022: जन्माष्टमी से पहले सूर्य का राशि परिवर्तन, चार राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत

Trending news