Jaunpur accident: जफराबाद-बेलांवा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत और 3 घायल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1920202

Jaunpur accident: जफराबाद-बेलांवा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत और 3 घायल

Jaunpur accident: जौनपुर में नेहरू नगर के समीप मंगलवार की रात दो बाइकों की आमने - सामने टक्कर हो गई. जिसमें दो लोगो कि मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए है.

 Jaunpur accident: जफराबाद-बेलांवा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत और 3 घायल

Jaunpur accident: जौनपुर जफराबाद-बेलांवा मार्ग पर नेहरू नगर के पास दो बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक व वृद्ध की मौत मौके पर ही मौत और तीन घायल सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों अस्पताल भेजकर शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए के लिए भेज दिया है.  

जफराबाद क्षेत्र के खरचलपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार पुत्र अमरनाथ तथा समोधी पुत्र मुंसी एक बाइक से कबूलपुर बाजार में आलू का बीज लेने जा रहे थे. नेहरूनगर के पास पहुंचे थे तभी सामने से रामजी पुत्र सीताराम निवासी सैदपुर थाना जलालपुर अपनी बाइक से एक पांच वर्षीय मासूम तथा एक रिश्तेदार को बैठाकर कबूलपुर से घर जा रहे थे. 

और दोनो ही तेज रफ्तार में होने के कारण अपनी मोटर सारफ्तार तेज होने के कारण दोनों अपनी बाइक को कंट्रोल नहीं कर पाए और टक्कर हो गई. इस हादसे में 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी पाते ही थाना प्रभारी जलालपुर राजेश यादव भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरु कर दी.

यह भी पढ़े- Hardoi: महिला अफसर ने बीजेपी विधायक पर लगाए अभद्रता के आरोप, ड्राइवर से मारपीट भी की, जानें मामला

Trending news