कर्मों के आधार पर कैसा होगा आपका अगला जन्म, जानें क्या कहता है गरुड़ पुराण

परिजनों से कलह

माता-पिता या परिवार से कलह करने वालों का अगला जन्म होना या ना होना बराबर सा होता हैं क्योंकि उनकी मृत्यु गर्भ में हो जाती है

महिलाओं पर अत्याचार

जो व्यक्ति महिलाओं पर अत्याचार करते हैं उन पर हाथ उठाते हैं उन्हें अगले जन्म में त्वचा के गंभीर रोग हो सकते हैं

पराई स्त्री से अवैध संबंध

पराई स्त्री के साथ अवैध संबंध बनाने वाले पुरुषों को अगला जन्म सांप, गिद्ध, सियार या कुत्ते का मिल सकता है

गैर मर्द से अवैध संबंध

जो स्त्री दूसरे पुरुषों से शारीरिक संबंध बनाती है उसे अगले जन्म में चमगादड़ की योनि प्राप्त होती है

धोखेबाज व्यक्ति

ईर्ष्या, द्वेष रखने वाले और धोखा करने वालों को अगले जन्म में कुत्ते या गिद्ध का जन्म मिलता है

घर में अशांति करने वाले

जो पुरुष या महिलाएं घर में आशांति पैदा करते हैं उनको जौंक या जलचर के रूप में अगला जन्म लेना पड़ सकता है

हत्या करने वाले

हत्या करने वाले लोगों की अगले जन्म में बहुत दुर्गति होती है, ऐसे लोगों को अगले जन्म में कोढ़ का रोग हो जाता है

भ्रूण हत्या करने वाले

जो लोग भ्रूण हत्या करते हैं या अपने गुरु का अपमान करते हैं अगले जन्म में उन्हें चांडाल का जीवन जीना पड़ता है

सदर्कम और सच्चे

सदकर्म करने वाले और ईश्वर के सच्चे भक्तों को अगले जन्म में योग्य व्यक्ति का जन्म मिलता और मृत्यु के बाद मोक्ष को प्राप्त होते हैं

DISCLAIMER

यह खबर सिर्फ धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित है. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. Zee UPUK किसी भी तरह की मान्यता औ धारणा की पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story