कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं पीएम मोदी?

मन में ये सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन किस मॉडल का है, उनके पास कौन-सा फोन है? मन में ये सवाल तो आता ही होगा पर इस बारे में चुनिंदा लोग ही जानते होंगे.

पीएम मोदी के फोन के बारे में

अगर एक फोटो पर गौर करें तो पीएम मोदी के फोन के बारे में जान सकते हैं. पीएम मोदी UAE में वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट (COP28) के आयोजन में थे जहां पर दुनियाभर के नेता थे.

सेल्फी

तभी पीएम मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की सेल्फी ली गई दो फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई. पहली फोटो जॉर्जिया मेलोनी ने अपने अकाउंट से ही शेयर की थी.

प्रीमियम

वहीं दूसरी फोटो में एक फोन पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ में देखा जा सकता है जिसमें वाइट कलर का ऐपल का प्रीमियम हैंडसेट जैसे फोन दिखता है. ये फोन iPhone 15 Pro Max हो सकता है.

डिजाइन

iPhone 14 Pro Max हो या भी संभव है क्योंकि दोनों के डिजाइन में कुछ खास अंतर नहीं है. ऐसे सटीक अंदाजा नहीं लगा सकते हैं.

सबसे महंगा सेट

पहली बार में तो यह iPhone 15 Pro Max का White Titanium वेरिएंट दिखता है जोकि ऐपल का सबसे महंगा सेट है, 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ शुरुआती कीमत 1,59,900 रुपये है.

वेरिएंट

वहीं इसके 512GB स्टोरेज वेरिएंट वाले सेट की कीमत 1,79,900 रुपये है और 1TB वेरिएंट 1,99,900 रुपये का है. फोन में A17 Pro चिपसेट, 6.7-inch का डिस्प्ले है. ट्रिपल रियर के साथ 12MP के सेल्फी कैमरा भी है.

सीएम योगी

वहीं अगर सीएम योगी की बात करें तो अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ की सेल्फी की फोटो खूब वायरल हुई.

Samsung Galaxy S23 Ultra

सीएम योगी की इस फोटो में Samsung Galaxy S23 Ultra इस्तेमाल करते हुए सीएम योगी दिखे थे जिससे वो सेल्फी ले रहे थे.

VIEW ALL

Read Next Story