हरिद्वार से अयोध्या-वृंदावन तक 9 दिन में 10 तीर्थस्थलों के दर्शन

प्रसिद्ध तीर्थ स्‍थल

उत्‍तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्‍थलों जैसे कि माता वैष्णोदेवी, ऋषिकेश, हरिद्वार, मथुरा, वृंदावन व अयोध्या की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे खानपान व पर्यटन निगम (IRCTC) बहुत कम कीमत पर एक टूर पैकेज लेकर आया है.

सभी प्रमुख स्‍थलों पर दर्शन

केवल 17,900 रुपये में आप भारत गौरव ट्रेन से बताए गए सभी प्रमुख स्‍थलों पर जाकर दर्शन सकेंगे. पैकेज में ट्रेन का किराया, रहने की व्यवस्था, खाना से लेकर स्‍थानीय ट्रांसपोर्ट भी है.

उत्तर भारत

8 रात और 9 दिन का यह टूर ‘उत्तर भारत रामलला दर्शन एक्स-न्यू जलपाईगुड़ी’ पश्चिम बंगाल के न्‍यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्‍टेशन से 18 मई को शुरू होगा. 26 मई 2024 को यात्र समाप्त होगी.

न्यू जलपाईगुड़ी

न्यू जलपाईगुड़ी से चलकर भारत गौरव पर्यटक ट्रेन मालदा टाउन, रामपुरहाट, भागलपुर, जमालपुर, पटना के साथ ही पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन समेत कई स्टेशनों पर रुककर चलेगी.

इकोनॉमी/स्लीपर क्लास

ट्रेन में एसी-3 टियर के साथ ही इकोनॉमी/स्लीपर क्लास के कोच है. यात्रियों को बिना एसी वाले होटलों में रेलवे ठहराएगा. शहरों के अंदर बस से आना जाना होगा. नाश्ता, लंच, डिनर तीन समय का भोजन दिया जाएगा.

भारत गौरव ट्रेन

भारत गौरव ट्रेन 18 मई को 10:00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से यात्रा शुरू करेगी. मालदा टाउन, रामपुरहाट, दुमका से होकर भागलपुर, जमालपुर, किऊल होकर पटना जंक्शन 19 मई को 00:30 बजे पहुंचेगी.

श्री माता वैष्णो देवी

श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन 20 मई को 08:00 बजे से लेकर 21 मई को 17:00 बजे तक रुकेगी और 22 मई को 6:00 बजे हरिद्वार और 23 मई को ट्रेन 22:00 बजे तक ठहरेगी.

अयोध्या रेलवे स्टेशन

ट्रेन 06:00 बजे से लेकर 21:00 बजे तक 24 मई को मथुरा में, वहीं अयोध्या रेलवे स्टेशन पर 25 मई को 07:00 बजे से 21:00 बजे तक ठहरेगी.

इकोनॉमी क्लास

इकोनॉमी क्लास के लिए एक व्यक्ति पर 17,900 रुपये, वहीं 29,500 रुपये कम्फर्ट क्लास के लिए पे करना होगा. यात्रा से 2 दिन पहले सीटें कंफर्म की जाएगी.

टिकट बुकिंग

एसएलक्लास में 660 तो वहीं 3AC में 120 सीटें उपलब्ध कराई जा रही हैं. जो यात्रा पर जाना चाहते हैं वो आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक कर लें.

VIEW ALL

Read Next Story