सपने में आपको भी दिखी है बिल्ली? जानें शुभ या अशुभ संकेत !

सपने में बिल्ली देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार रात को सोते समय अगर आपके सपने में बिल्ली आ जाती है, तो इसका आपके जीवन पर कई तरह के प्रभाव पड़ते हैं.

शुभ या अशुभ

बिल्ली को मां लक्ष्मी का रूप भी माना जाता है. अगर आपके सपने में भी बिल्ली आए, तो ये आपके जीवन में अच्छा होने का संकेत होता है. ये आपके लिए आर्थिक मजबूती का इशारा होता है.

सपने में बिल्ली को बचाना

अगर आपने सपने मे किसी बिल्ली को बचाते देखा है तो इस तरह का सपना बहुत ही अच्छा माना जाता है. इस तरह का सपना आपके भाग्य खुलने का संकेत देता है.

बिल्ली का बच्चा देखना

अगर आपने सपने में बिल्ली के बच्चों को देखा है, तो ये भी आपके लिए खुशखबरी की खबर सुनने का प्रतिक माना जाता है. इसका मतलब होता है कि रिश्तेदारों से संबंध अच्छे होंगे.

काली बिल्ली को देखना

ये जरूरी नहीं कि हर बिल्ली का सपना शुभ हो. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, यदि सपने में काली बिल्ली बार-बार दिखाई देती है, तो ऐसे सपनों का मतलब अशुभ होता है.

मिलती है बुरी खबर

सपने में सफेद रंग की बिल्ली को देखना शुभ नहीं माना जाता है. ये आपके साथ कुछ बुरा होने का संकेत देती है.

बिल्लियों को लड़ते देखना

अगर आपने सपने में दो बिल्लियों को लड़ते हुए देखा हो, तो ये भी बुरा संकेत माना जाता है. ये आपके दोस्तों और रिश्तेदारों से विवाद होने का संकेत देता है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी गई है. Zeeupuk इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story