Summer Special: गर्मी को मात्र 5 मिनट में छूमंतर कर देती है ये चीज, जानें सेवन का तरीका
Advertisement
trendingNow11746380

Summer Special: गर्मी को मात्र 5 मिनट में छूमंतर कर देती है ये चीज, जानें सेवन का तरीका

Health Tips: आज हम आपके लिए नारियल शिकंजी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैें. कोकोनट वॉटर में विटामिन सी और प्रोटीन जैसे कई एंटी ऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जोकि आपकी सेहत को कई बेहतरीन लाभ प्रदान करते हैं. नारियल शिकंजी को आप मात्र 5 मिनट में बनाकर पी सकते हैं.

Summer Special: गर्मी को मात्र 5 मिनट में छूमंतर कर देती है ये चीज, जानें सेवन का तरीका

How To Make Coconut Shikanji: गर्मियों का मौसम आते ही हर वक्त कुछ न कुछ ठंडा-ठंडा पीने का मन करता है जिसको पीकर आप तुरंत ठंडक और एनर्जी प्रदान कर सकें. ऐसे में आमतौर पर लोग नींबू पानी, शरबत, जलजीरा या आम पन्ना बनाकर पी लेते हैं. लेकिन इस गर्मी अगर आप बोरिंग ड्रिंक से हटकर कुछ मजेदार पीना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए नारियल शिकंजी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैें. कोकोनट वॉटर में विटामिन सी और प्रोटीन जैसे कई एंटी ऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जोकि आपकी सेहत को कई बेहतरीन लाभ प्रदान करते हैं. नारियल शिकंजी को आप मात्र 5 मिनट में बनाकर पी सकते हैं. इसको पीकर आप तुरंत ताजगी और ठंडक का अनुभव करते हैं, तो चलिए जानते हैं (How To Make Coconut Shikanji) नारियल शिकंजी कैसे बनाएं.....

नारियल शिकंजी बनाने के लिए सामग्री-
नारियल पानी 1 गिलास 
पिसी हुई चीनी 2 चम्मच
काला नमक चुटकी भर
अदरक का रस 1 चम्मच
नींबू 2 से 3
सोडा वाटर या फिर सादा पानी 1 गिलास

नारियल शिकंजी कैसे बनाएं? (How To Make Coconut Shikanji) 
नारियल की शिकंजी बनाने के लिए आप सबसे पहले एक गिलास लें.
फिर आप इसमें ताजा कोकोनट वॉटर निकाल लें.
इसके बाद आप इसमें पिसी हुई चीनी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं.
फिर आप एक दूसरे गिलास में सोडा वॉटर और नींबू डालकर मिलाएं.
इसके बाद आप इसमें कोकोनट वॉटर डालकर अच्छे से मिला लें.  
फिर आप तैयार मिक्चर को करीब 2 से 3 घंटों तक फ्रिज में रखकर ठंडा करें. 
अब आपकी टेस्टी और हेल्दी नारियल शिकंजी बनकर तैयार है.
फिर आप इसमें ऊपर से काला नमक और पुदीना के पत्ते डालकर सर्व करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news