How to make hair straightening mask: घर में मात्र 20 रुपये में बनाएं हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क, नहीं पड़ेगी महंगे पार्लर जाने की जरूरत
Advertisement
trendingNow11511910

How to make hair straightening mask: घर में मात्र 20 रुपये में बनाएं हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क, नहीं पड़ेगी महंगे पार्लर जाने की जरूरत

Hair care: आज हम आपके लिए बहुत कम खर्च में घर पर मुल्तानी मिट्टी हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क बनाने की विधि लेकर आए हैं। इससे आप खर्चे और केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स से भी बचे रहते हैं। 

 

How to make hair straightening mask: घर में मात्र 20 रुपये में बनाएं हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क, नहीं पड़ेगी महंगे पार्लर जाने की जरूरत

How to make hair straightening mask: हर कोई एक आकर्षक पर्सनेलिटी का मालिक बनना चाहता है। आपके बाल आपकी सुंदरता में चार-चांद लगते हैं। इसलिए आज के समय में लोग अपने बालों के साथ कई तरह के एक्सपैरिमेंट्स करने को तैयार रहते हैं। इन्हीं एक्सपैरिमेंट्स में से एक है हेयर स्ट्रेटनिंग। वैसे तो बाजार में आपको बालों को स्ट्रेट करके के कई प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाते हैं।

लेकिन ये घर पर करना थोड़ा मुश्किल होता है इसलिए लोग महंगे पार्लर या ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए बहुत कम खर्च में घर पर हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क बनाने की विधि लेकर आए हैं। मुल्तानी मिट्टी पुराने समय से ही स्किन और बालों के लिए इस्तेमाल की जाती रही है। इसलिए ये होममेड हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क आपके बालों को नेचुरल तरीके से सीधा करने में मदद करता है। साथ ही इससे आप खर्चे और केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स से भी बचे रहते हैं, तो चलिए जानते हैं हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क (How to make hair straightening mask) बनाने की विधि-

हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-

मुल्तानी मिट्टी एक कप 
चावल का आटा 5 बड़े चम्मच 
सफेद भाग 2 अंडे का 

हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क कैसे बनाएं? (How to make hair straightening mask) 

मुल्तानी मिट्टी हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कप मुल्तानी मिट्टी लें।
फिर आप इसमें लगभग 5 बड़े चम्मच चावल का आटा डालें और अच्छे से मिलाएं।
इसके बाद आप इसमें करीब 2 अंडों का सफेद भाग डाल दें।
फिर आप इसको अच्छी तरह से फेंटकर एक स्मूद पेस्ट बना लें।
अब आपका हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क बनकर तैयार हो चुका है।

हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क को कैसे करें इस्तेमाल? (How to apply hair straightening mask)

हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क को लगाने से पहले आप अपने बालों को साफ कर लें।
फिर आप इस मासेक को अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक अच्छी तरह से लगाएं। 
इसके बाद आप इसको बालों में करीब 5 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। 
फिर आप एक चौड़े दांतों वाली कंघी के उपयोग से बालों को कंघी करके सीधा कर लें।  
इसके बाद आप इस मास्क को लगभग 10 मिनट तक लगाकर छोड़ दें।
फिर आप साधारण पानी की मदद से धीरे से अपने बालों को धोकर साफ कर लें। 
आप इस मास्क को हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर लगाएं। 

Trending news