Ganpati Special Trains: रेलवे चलाएगी 156 गणपति स्पेशल ट्रेनें, यहां चेक करें लिस्ट समेत पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow11752694

Ganpati Special Trains: रेलवे चलाएगी 156 गणपति स्पेशल ट्रेनें, यहां चेक करें लिस्ट समेत पूरा शेड्यूल

Indian Railways: गणेश चतुर्थी 2023 से पहले त्योहार की भीड़ को पूरा करने के लिए मध्य रेलवे सितंबर 2023 में आयोजित होने वाले आगामी गणपति महोत्सव के लिए 156 गणपति विशेष ट्रेनें चलाएगा. यहां चेक करें तमाम डिटेल्स...

Ganpati Special Trains: रेलवे चलाएगी 156 गणपति स्पेशल ट्रेनें, यहां चेक करें लिस्ट समेत पूरा शेड्यूल

Ganpati Special Trains: त्योहार की भीड़ को पूरा करने के लिए गणेश चतुर्थी 2023 से पहले मध्य रेलवे सितंबर 2023 में होने वाले गणपति महोत्सव के लिए 156 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा. ये ट्रेनें छत्रपति शिवाजी के बीच चलेंगी. इसके लिए सेंट्रल रेलवे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, जिसके अनुसार गणपति उत्सव के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए सीएसएमटी, मुंबई, पनवेल और सावंतवाड़ी रोड/रत्नागिरी/पुणे/करमाली/कुडाल विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी.

जारी विज्ञप्ति के अनुसार सीएसएमटी-सावंतवाड़ी रोड डेली स्पेशल ऐसी 40 यात्राएं करेगी. जबकि, एलटीटी-कुदाल-एलटीटी स्पेशल ऐसी 24 सेवाएं प्रदान करेगी.

यहां चेक करें ट्रेन की डिटेल्स-

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 
1) 01171 स्पेशल- मुंबई से 13 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक प्रतिदिन 00.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14.20 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी.
01172 स्पेशल - 13 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक प्रतिदिन 15.10 बजे सावंतवाड़ी रोड से रवाना होगी और अगले दिन 04.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी.

हॉल्ट- दादर, ठाणे, पनवेल, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलुन, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावड़े, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग और कुडाल.

2) एलटीटी-कुदाल-एलटीटी स्पेशल 
01167 स्पेशल - एलटीटी से 13, 14, 19, 20, 21, 24, 25, 26, 27, 28 सितंबर और 1 और 2 अक्टूबर को 22.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 9.30 बजे कुडाल पहुंचेगी. 
01168 स्पेशल - 14, 15, 20, 21, 22, 25, 26, 27, 28, 29 सितंबर और 2 और 3 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे कुदाल से रवाना होगी और उसी दिन 21.55 बजे एलटीटी पहुंचेगी.

हॉल्ट- ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, सावर्दा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली और सिंधुदुर्ग.

3) पुणे-करमाली/कुडाल - पुणे स्पेशल 
01169 स्पेशल - 15, 22 और 29 सितंबर को पुणे से 18.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10.00 बजे कुडाल पहुंचेगी.
01170 स्पेशल - 17, 24 सितंबर और 1 अक्टूबर को 16.05 बजे कुडाल से रवाना होगी और अगले दिन 5.50 बजे पुणे पहुंचेगी.

हॉल्ट- लोनावाला, पनवेल, मानगांव, खेड़, चिपलून, सावरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली और सिंधुदुर्ग.

4) करमाली-पनवेल-कुडाल स्पेशल (वीकली)
01187 स्पेशल - 16, 23 और 30 सितंबर 2023 को 14.50 बजे करमाली से रवाना होगी और अगले दिन 02.45 बजे पनवेल पहुंचेगी.
01188 स्पेशल - 17.0, 24 सितंबर और 1 अक्टूबर 2023 को पनवेल से 5.00 बजे रवाना होगी और उसी दिन 14.00 बजे कुडाल पहुंचेगी.

हॉल्ट- थिविम, सावंतवाड़ी रोड, कुडाल, सिंधुदुर्ग, काकवली, नंदगांव रोड, वैभववाड़ी रोड, राजापुर रोड, विलावडे, अदावली, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, सावरदा, चिपलुन, खेड़, रोहा और मनगांव.

5) दिवा-रत्नागिरी मेमू स्पेशल (डेली)
01153 स्पेशल - दिनांक 13 सितंबर से 2 अक्टूबर तक दिवा से 7.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14.55 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी.
01154 स्पेशल - 13 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रत्नागिरी से 15.40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.40 बजे दिवा पहुंचेगी.

हॉल्ट - रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सावर्दा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड.

6) मुंबई-मडगांव स्पेशल (डेली)
01151 स्पेशल - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई से 13 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन 11.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 02.10 बजे मडगांव पहुंचेगी.
01152 स्पेशल - 13 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन 3.15 बजे मडगांव से रवाना होगी और उसी दिन 17.05 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी.

हॉल्ट: दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, और करमाली.

रिजर्वेशन
सभी गणपति स्पेशल ट्रेन के लिए बुकिंग 27/ जून 2023 को सभी कम्प्यूटरीकृत रिजर्वेशन केंद्रों और वेबसाइट irctc.co.in पर विशेष शुल्क पर खुलेगी. 

नोट: इन विशेष ट्रेनों के रुकने के विस्तृत समय के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस एप डाउनलोड करें.

Trending news