सर, मुझे महिंद्रा का शेयर खरीदने के लिए 1 लाख चाहिए, पोस्ट देखकर Anand Mahindra बोले- आपकी हिम्मत के लिए तालियां
Advertisement
trendingNow12032877

सर, मुझे महिंद्रा का शेयर खरीदने के लिए 1 लाख चाहिए, पोस्ट देखकर Anand Mahindra बोले- आपकी हिम्मत के लिए तालियां

Anand Mahindra Twitter Post: आनंद महिंद्रा के साथ एक अनोखा वाकया हुआ. सोशल मीडिया पर एक शख्स उनसे 1 लाख रुपये उधार मांगने लगा, ताकि वो उनकी कंपनी के शेयर खरीद सके. वो शख्स मानता था कि ये शेयरों का अच्छा वक्त है और वो जरूर मुनाफा कमाएगा. 

 

सर, मुझे महिंद्रा का शेयर खरीदने के लिए 1 लाख चाहिए, पोस्ट देखकर Anand Mahindra बोले- आपकी हिम्मत के लिए तालियां

Anand Mahindra Post Viral: आनंद महिंद्रा अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, वो जरूरी खबरों से लेकर मजेदार कहानियों तक सब कुछ शेयर करते हैं. उनके एक करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स उन्हें खूब पसंद करते हैं. हाल ही में, आनंद महिंद्रा के साथ एक अनोखा वाकया हुआ. सोशल मीडिया पर एक शख्स उनसे 1 लाख रुपये उधार मांगने लगा, ताकि वो उनकी कंपनी के शेयर खरीद सके. वो शख्स मानता था कि ये शेयरों का अच्छा वक्त है और वो जरूर मुनाफा कमाएगा. 

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट पर दिया मजेदार रिएक्शन

सोशल मीडिया पर @R41534672 नाम के एक व्यक्ति ने आनंद महिंद्रा के एक पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा, "सर, मुझे 1 लाख रुपये चाहिए महिंद्रा का शेयर खरीदने के लिए." ये देखकर आनंद महिंद्रा का ध्यान उस शख्स पर गया और उन्होंने मजाक में कहा, "वाह क्या ख्याल है सरजी! आपकी हिम्मत के लिए तालियां. पूछने में क्या जाता है." उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी लगाई. इससे लोगों को खूब हंसी आई और ये वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कुछ लोगों ने उस शख्स के हौसले की तारीफ की, तो कुछ ने कहा कि शेयर बाजार में थोड़ा सोच-समझकर पैसा लगाना चाहिए. 

 

 

पोस्ट पढ़ने के बाद लोगों ने की कुछ ऐसी तारीफ

आनंद महिंद्रा का यह मजाक लोगों को काफी पसंद आया और इस पोस्ट पर कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक्स पोस्ट पर अब तक करीब 10 लाख व्यूज आ चुके हैं, जबकि साढ़े आठ हजार से ज्यादा लाइक्स मिले. 500 से अधिक लोगों ने इसे रीट्वीट किया. फिलहाल, पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, "सर, सही बात है. पूछने में क्या जाता है." एक अन्य ने लिखा, "पूछने में क्या जाता है. सर आप मुझे कब मिलेंगे?" एक तीसरे यूजर ने लिखा, "इसने पीने-पाने के बाद तो ट्वीट नहीं कर दिया. वरना ऐसे कौन लिखता है भाई." एक चौथे यूजर ने लिखा, "अरे तुम्हे तो XUV 700 मांगना चाहिए था, एक लाख क्या होता है."

Trending news