Advertisement
trendingPhotos2091377
photoDetails1hindi

Iconic Gold Awards में चमकीं हिना खान और रुपाली गांगुली, अवार्ड्स के साथ लुक से जीता दिल

Iconic Gold Awards 2024: रुपाली गांगुली धारावाहिक 'अनुपमा' में अपने अभिनय के बाद एक घरेलू नाम बन गई हैं, जो बेहद लोकप्रिय है. वहीं, धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से पॉपुलर होने वाली हिना खान अब फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी किस्मत आजमा रही हैं.

1/7

टेलीविजन एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और हिना खान आइकॉनिक गोल्ड अवार्ड्स में छा गई. दोनों ही एक्ट्रेस ने अवार्ड्स तो जीते ही, लेकिन इसके साथ ही अपने सादगी भरे लुक से फैन्स का दिल भी जीत लिया. आइकॉनिक गोल्ड अवार्ड्स 2024 में हिना खान और रुपाली गांगुली दोनों ही साड़ी पहनकर पहुंची थीं. दोनों के इस सादगी भरे लुक की फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

2/7

आइकॉनिक गोल्ड अवार्ड्स 2024 में रुपाली गांगुली ने अपने शो 'अनुपमा' के लिए लोकप्रिय सर्वश्रेष्ठ टीवी अभिनेत्री का पुरस्कार जीता. वहीं, हिना खान ने पाथब्रेकिंग पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता है. दोनों ही अपने अवॉर्ड्स पाकर काफी खुश नजर आईं. दोनों परिवार, दोस्तों और फैन्स को धन्यवाद भी दिया.

3/7

आइकॉनिक गोल्ड अवार्ड्स 2024 में रुपाली गांगुली अपने पुरे परिवार के साथ आई थीं. रुपाली गांगुली ने सुनहरे रंग की चौड़ी बॉर्डर और पैचवर्क वाली एक शानदार वाइन रंग की साड़ी पहनी थी. उन्होंने साड़ी को मैचिंग फुल-स्लीव हाई-कॉलर ब्लाउज के साथ पेयर किया, जो बेहद खूबसूरत लग रहा था. रुपाली की पूरी साड़ी पर हाथी- मोर बने हुए थे.

4/7

रुपाली गांगुली ने  न्यूट्रल मेकअप और गुलाबी ग्लॉसी लिपस्टिक के साथ ग्लैमर को पूरा किया. रुपाली गांगुली ने अपने बालों का ऊंचा बन बनाया हुआ था. रुपाली में माथे पर छोटी सी बिंदी लगाई हुई थी. उन्होंने मुस्कुराते हुए पैपराजी को खूब सारे पोज दिए. उनकी प्यारी मुस्कान और खूबसूरती ने सभी को दीवाना बना दिया.

5/7

हिना खान ने आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर मैचिंग साड़ी और एक्वा ब्लू बेस पर नारंगी पत्ती के पैटर्न से सजा ब्लाउज पहनकर को-ऑर्ड फैशन अपनाया. उन्होंने पारंपरिक शैली में शिफॉन साड़ी पहनी थी, जिसका पल्लू उनके कंधे से फर्श तक फैला हुआ था. प्लंजिंग नेकलाइन और फिट सिल्हूट के साथ एक पूरी आस्तीन वाला ब्लाउज उनके लुक को पूरा कर रहा था.

6/7

हिना खान ने  एथनिक लुक को सोने से जड़े कंगन, अंगूठियां, हाई हील्स, लटकते झुमके, मॉव लिप शेड, कोहल-लाइन वाली आंखें, पलकों पर मस्कारा और ओस भरी लाल चमक के साथ स्टाइल किया. हिना खान खुले बालों में बला की खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही थीं.

 

7/7

रुपाली गांगुली धारावाहिक 'अनुपमा' में अपने अभिनय के बाद एक घरेलू नाम बन गई हैं, जो बेहद लोकप्रिय है. अभिनेत्री वर्तमान में टेली जगत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलिब्रिटी हैं, जिनकी लोकप्रियता पिछले कुछ वर्षों में बढ़ी है. वहीं, धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से पॉपुलर होने वाली हिना खान अब फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी किस्मत आजमा रही हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़