Ind vs Aus: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ ले चुकी है. रोहित एंड कंपनी पर्थ टेस्ट की जीत का फायदा एडिलेड में लेने में कामयाब नहीं हुई. ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की, जिसके बाद भारतीय टीम के लिए स्थिति करो या मरो के समान है. तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में होना है, जहां रोहित को ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने के लिए प्लेइंग-XI में 4 बदलाव करने होंगे. कुछ प्लेयर्स भारतीय टीम में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे.
पर्थ टेस्ट के बाद कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ जुड़े. हिटमैन ने ओपनिंग से मिडिल ऑर्डर में खेलने का फैसला किया. लेकिन टेस्ट में उनकी फॉर्म बड़ा सवालिया निशान बनी हुई है. पिंक बॉल टेस्ट की दोनों पारियों में रोहित फ्लॉप साबित हुए.
कप्तान रोहित पिछली 10 पारियों में पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए. चूंकि वे खुद को ड्रॉप नहीं कर सकते, ऐसे में उन्हें तीसरे टेस्ट से पहले बैटिंग पर काम करना होगा. 14 दिसंबर से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से पहले हिटमैन को बैटिंग पर काम करना होगा. साथ ही मुकाबले में भी सूझ-बूझ भरी बल्लेबाजी करनी होगी.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तेज गेंदबाज हर्षित राणा को खेलने का मौका मिला. लेकिन राणा भारतीय टीम का कमजोर पक्ष साबित हुए. एडिलेड में उन्होंने 16 ओवर में 86 रन खर्च किए और बैटिंग में दोनों पारियों में खाता भी नहीं खुला. हर्षित को एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ. अब सिराज-बुमराह के सपोर्ट के लिए हिटमैन को आकाश दीप को प्लेइंग-XI में शामिल करना चाहिए.
ऑस्ट्रेलिया में फिरकी मास्टर अश्विन भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. गेंदबाजी को किनारे करें तो बैटिंग से भी अश्विन की तरफ से सपोर्ट नहीं देखने को मिला. 18 ओवर की बॉलिंग में अश्विन ने 53 रन खर्च किए और महज एक ही विकेट लेने में कामयाब हुए. बैटिंग को देखते हुए रोहित को वाशिंगटन सुंदर को मौका देना चाहिए.
टीम इंडिया के बल्लेबाजों को दृष्टिकोण और मानसिकता के तौर पर भी मजबूत होना होगा. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी बैटिंग पर काम करना होगा. कोहली एक ही तरीके से दो बार आउट हुए हैं. यदि टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर शानदार प्रदर्शन करता है तो कंगारू टीम बैकफुट पर नजर आती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़