Advertisement
trendingPhotos2042012
photoDetails1hindi

जिस डायरेक्टर के साथ की हिट फिल्म, उसी पर दिल हार बैठीं यामी गौतम, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

Yami Gautam and Aditya Dhar love story: यामी गौतम और आदित्य धर की लव स्टोरी 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के दौरान शुरू हुई थी. यामी गौतम फिल्म के दौरान निर्देशक आदित्य धर से मिलीं और उनसे प्यार करने लगीं. दोनों ने साल 2021 में शादी कर की थी.

बहुत प्यारी है यामी गौतम-आदित्य धर की लव स्टोरी

1/5
बहुत प्यारी है यामी गौतम-आदित्य धर की लव स्टोरी

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम और फिल्म निर्माता आदित्य धर की प्रेम कहानी किसी परी कथा से कम नहीं है. यामी और आदित्य ने करीबी दोस्त और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में बहुत ही सादे समारोह में शादी की थी. विक्की डोनर अभिनेत्री और उरी निर्देशक की शादी की शहनाई 4 जून, 2021 को हिमाचल प्रदेश में बजी थी. कोविड की वजह से शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हो पाए थे. यामी और आदित्य की शादी के फंक्शन घर में ही हुए थे.

'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के दौरान शुरू हुई थी लव स्टोरी

2/5
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के दौरान शुरू हुई थी लव स्टोरी

यामी गौतम और आदित्य धर की प्रेम कहानी फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के दौरान शुरू हुई थी. इस फिल्म में यामी ने जैस्मीन डी' अल्मेडा की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में मुख्य भूमिका विक्की कौशल ने निभाई थी. यह फिल्म सुपरहिट रही थी. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में बॉलीवुड सुंदरी ने खुलासा किया कि उरी के प्रमोशन के दौरान वह आदित्य धर के प्यार में पड़ गई थीं.

'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के प्रमोशन से शुरू हुई बातचीत

3/5
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के प्रमोशन से शुरू हुई बातचीत

यह पूछे जाने पर कि यामी गौतम ने आदित्य धर को कब डेट करना शुरू किया, अभिनेत्री ने बताया था कि यह फिल्म के प्रचार के दौरान था. लेकिन वह इस 'डेटिंग फेज' कहना पसंद नहीं करती हैं. उन्होंने कहा था, ''मैं कहूंगी कि शुरुआत 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (2019) के प्रमोशन के दौरान हुई थी. तभी हमने बात करना शुरू किया. मैं इसे डेटिंग नहीं कहूंगी. लेकिन हां, वह ऐसा समय था जब हमने एक-दूसरे के साथ बातचीत करना शुरू किया और दोस्ती शुरू हुई.''

एक जैसी है यामी और आदित्य की सोच

4/5
एक जैसी है यामी और आदित्य की सोच

यामी गौतम ने ईटी टाइम्स को दिए एक दूसरे इंटव्यू में बताया था कि हम दोनों की सोच काफी मिलती है. शादी कैसे करनी है, इस पर हम दोनों के विचार बिल्कुल एक जैसे थे. यामी गौतम ने कहा था, ''जितना अधिक मैं बड़ी शादियों में शामिल हुई, मुझे पता था कि मैं ऐसा नहीं चाहती थी. बेशक, हम शुरू में शादी का मतलब नहीं जानते, लेकिन अपनी समझ और शादियों में शामिल होने के अनुभव के आधार पर, मैं इस बारे में निश्चित थी कि मैं क्या नहीं चाहती. मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने और आदित्य दोनों ने इस विचार को साझा किया.''

 

शादी को लेकर एक जैसे थे यामी और आदित्य के विचार

5/5
शादी को लेकर एक जैसे थे यामी और आदित्य के विचार

यामी गौतम ने बताया था कि उनके पति आदित्य धर बिल्कुल उन्हीं की तरह हैं. फूलों की सजावट, भोजन और शादी की सजावट की अन्य वस्तुओं के अनावश्यक उपयोग से नफरत हैं, जो बड़े दिन के अंत में बर्बाद हो जाते हैं. यामी ने कहा था कि हम दोनों की सोचना था, ''हर किसी को खुश करना बहुत मुश्किल है, तो उन लोगों के लिए शादी क्यों न करें, जो वास्तव में आपकी परवाह करते हैं? हमारा ध्यान केवल समारोह पर था और हम किसी को खुश करने की कोशिश नहीं कर रहे थे.''

ट्रेन्डिंग फोटोज़