T20 World Cup 2024: नजमुल को कमान... टूर्नामेंट का टॉप विकेट टेकर भी शामिल, बांग्लादेश की T20 वर्ल्ड कप टीम
Advertisement
trendingNow12247842

T20 World Cup 2024: नजमुल को कमान... टूर्नामेंट का टॉप विकेट टेकर भी शामिल, बांग्लादेश की T20 वर्ल्ड कप टीम

बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस बड़े ICC टूर्नामेंट के लिए नजमुल हुसैन शांतो को टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं, तस्कीन अहमद को उपकप्तान बनाया गया है.

T20 World Cup 2024: नजमुल को कमान... टूर्नामेंट का टॉप विकेट टेकर भी शामिल, बांग्लादेश की T20 वर्ल्ड कप टीम

Bangladesh Squad T20 World Cup 2024: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस बड़े ICC टूर्नामेंट के लिए नजमुल हुसैन शांतो को टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं, तस्कीन अहमद को उपकप्तान बनाया गया है. इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को भी बांग्लादेश ने इस टीम में जगह दी है. बता दें कि वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में यह टूर्नामेंट अगले महीने 1 जून से खेला जाना है. इसका फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा.

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला प्लेयर शामिल

बांग्लादेश की इस टीम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला प्लेयर शामिल है. इसका नाम है शाकिब अल हसन. जी हां, ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम 36 मैचों में 47 विकेट दर्ज हैं. इतना ही नहीं, वह 2007 से शुरू हुए इस ICC टूर्नामेंट में हर बार खेले हैं. वह रोहित शर्मा के साथ सबसे ज्यादा 8 बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी हैं. इस बार इन दोनों क्रिकेटर्स का 9वां T20 वर्ल्ड कप होगा.

इस युवा खिलाड़ी को मौका

टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैच खेलने वाले युवा तंजीम हसन साकिब को जगह मिली है. इसके अलावा 22 वर्षीय खिलाड़ी को जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतिम दो मैचों के लिए आराम दिए जाने के बाद सेलेक्टर्स ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम को भी शामिल किया. अफीफ हुसैन ध्रुबो और हसन महमूद ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में टूर्नामेंट में जाएंगे.

बांग्लादेश का शेड्यूल

करीब महीने भर तक चलें वाले इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश अपने अभियान की शुरुआत 7 जून को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच से करेगा. बांग्लादेश को ग्रुप-डी में रखा गया है. इस टीम के अलावा ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, नीदरलैंड और नेपाल भी शामिल हैं. श्रीलंका के बाद नजमुल हुसैन शांतो की टीम क्रमशः साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और नेपाल से भिड़ेगी.

वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड 

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद (उपकप्तान), लिटन दास, सौम्य सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह रियाद, जेकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब. 

ट्रैवेलिंग रिजर्व : अफीफ हुसैन, हसन महमूद.

Trending news