World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले आई बुरी खबर, ये विध्वंसक खिलाड़ी टीम से बाहर! रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
Advertisement
trendingNow11876857

World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले आई बुरी खबर, ये विध्वंसक खिलाड़ी टीम से बाहर! रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

ICC ODI World Cup 2023: आगामी 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. इस आईसीसी टूर्नामेंट के शुरू होने से करीब 15 दिन पहले एक बुरी खबर आई. एक धाकड़ खिलाड़ी चोट के कारण वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गया है. 

World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले आई बुरी खबर, ये विध्वंसक खिलाड़ी टीम से बाहर! रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

ICC World World Cup Team : भारत की मेजबानी में आगामी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेला जाना है. इस आईसीसी टूर्नामेंट के शुरू होने से करीब 15 दिन पहले बुरी खबर आई. एक खिलाड़ी चोट के कारण वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गया है. बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है.

5 अक्टूबर से आगाज

वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है. टूर्नामेंट का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाएगा. इस बीच वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में बदलाव करना पड़ा है. एक खिलाड़ी कमर की चोट को लेकर टीम से बाहर हो गया है.

धाकड़ खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

गत चैंपियन इंग्लैंड ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई अपनी टीम में जेसन रॉय (Jason Roy) की बजाय हैरी ब्रूक (Harry Brook) को शामिल किया है. जेसन रॉय को प्रारंभिक टीम में जगह दी गई थी लेकिन वह अब इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. जेसन रॉय ने 2019 में खिताब जीतने के बाद से इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले हैं. कमर की चोट के कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ इस महीने चार मैचों की सीरीज नहीं खेल सके थे जिससे उनके चयन को लेकर संदेह उठने लगे थे.

वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम : जोस बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, मोईन अली और गस एटकिंसन.

Trending news