IND vs AUS: DSP सिराज पर चला ICC का 'हंटर', हेड पर भी हुआ एक्शन, अब भरना होगा मोटा जुर्माना
Advertisement
trendingNow12550997

IND vs AUS: DSP सिराज पर चला ICC का 'हंटर', हेड पर भी हुआ एक्शन, अब भरना होगा मोटा जुर्माना

Mohammed Siraj: एडिलेड टेस्ट के बाद भारतीय प्लेयर्स हार के गम से उबरे नहीं थे कि एक और बैड न्यूज देखने को मिली है. मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी. इस लड़ाई पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ा एक्शन लिया है.

Mohammed Siraj and Travis Head

Mohammed Siraj vs Travis Head: एडिलेड टेस्ट के बाद भारतीय प्लेयर्स हार के गम से उबरे नहीं थे कि एक और बैड न्यूज देखने को मिली है. मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी. इस लड़ाई पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ा एक्शन लिया है. दोनों प्लेयर्स ने एडिलेड में झड़प के बाद चुप्पी तोड़ी और एक-दूसरे के खिलाफ बयान दिए. जिसके बाद ये मुद्दा तूल पकड़ गया. अब आईसीसी ने इसपर कड़ एक्शन लिया है.

क्या था पूरा मामला?

एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम के सामने ट्रेविस हेड दीवार बन गए. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास ली, जिसमें सिराज भी शामिल थे. हेड ने सिराज की जमकर कुटाई की, लेकिन जब मोहम्मद सिराज ने उनक विकेट लिया तो काफी आक्रामक नजर आए. दोनों के बीच झड़प देखने को मिली. मैच के बाद ट्रेविस हेड ने सिराज के लिए कहा कि उन्होंने सिराज की तारीफ की और तेज गेंदबाज ने उनके लिए खराब व्यवहार किया. वहीं, सिराज ने हेड के बयान को खारिज करते हुए खुलासा किया कि हेड ने उन्हें अपशब्द कहे. अब दोनों प्लेयर्स पर आईसीसी का हंटर चला है.

दोनों प्लेयर्स को मिली सजा

मोहम्मद सिराज पर ICC ने कड़ा एक्शन लेते हुए उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. हालांकि, ट्रेविस हेड पर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है बल्कि उन्हें आईसीसी ने 1 डेमिरेट प्वाइंट दिया. आईसीसी के आधिकारिक बयान में कहा गया, 'सिराज और हेड को अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में 1-1 डिमेरिट अंक दिया गया है, जो पिछले 24 महीने में उनका पहला अपराध है.'

ये भी पढ़ें... WTC Points Table: टीम इंडिया को डबल झटका, हार के जख्म पर नई टीम ने छिड़का नमक, ऑस्ट्रेलिया से भी छिना नंबर-1 का ताज

क्या मैच पर भी लगा बैन?

सिराज और हेड पर कोई मैच का बैन नहीं लगा है. आईसीसी ने सिराज को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन में दोषी पाया है वहीं, हेड पर आचार संहिता के अनुच्छेद 2.13 के उल्लंघन के रूप में एक्शन लिया गया. मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले मैच में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती नजर आती है.

Trending news