India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में दो मुकाबले हो चुके हैं. पर्थ में भारत ने पहला तो एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच जीता. अब तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से होगा. उससे पहले सीरीज का पारा चढ़ चुका है.
Trending Photos
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में दो मुकाबले हो चुके हैं. पर्थ में भारत ने पहला तो एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच जीता. अब तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से होगा. उससे पहले सीरीज का पारा चढ़ चुका है. इस आग में घी डालने का काम मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड के बीच बहस ने किया है. दोनों के बीच एडिलेड टेस्ट के दौरान कहासुनी हो गई थी. हालांकि, आईसीसी ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
क्लार्क ने उठाया अजीब मुद्दा
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का बयान सामने आया है. क्लार्क ने कहा कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अंपायरों से एलबीडब्ल्यू आउट होने की अपील किए बिना विकेट का जश्न मनाने की आदत के लिए जुर्माना लगाया जाना चाहिए. उन्होंने आईसीसी द्वारा उन्हें इसके लिए दंडित नहीं किए जाने पर आश्चर्य जताया है. क्लार्क की टिप्पणी सिराज द्वारा मार्नस लाबुशेन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू आउट होने पर अंपायर की ओर देखे बिना 'सेलिब्रेट' करने के उदाहरण की ओर इशारा करती है, लेकिन रीप्ले में गेंद का अंदरूनी किनारा बड़ा दिखाई देता है.
ये भी पढ़ें: Explained: WTC Final में कैसे पहुंचेगा भारत? मझधार में रोहित शर्मा की टीम, ये हैं 9 टीमों के समीकरण
सिराज पर जुर्माना लगाने की मांग
क्लार्क ने कहा, ''सिराज पर लगातार एलबीडब्ल्यू की अपील करने और अंपायर से न पूछने के लिए जुर्माना लगाया जाना चाहिए. वह बल्लेबाज के पैड पर गेंद मारता है और ऐसे भागता है जैसे वह आउट हो. मुझे आश्चर्य है कि आईसीसी ने उस पर जुर्माना नहीं लगाया, क्योंकि मुझे याद है कि जब मैं खेल रहा था, तो हर बार जुर्माना लगाया जाता था. ब्रेट ली इस मामले में सबसे खराब थे. मैं सिराज से इस बात को लेकर उनसे और ट्रैविस हेड से ज्यादा चिंतित हूं. सिराज ने पहले टेस्ट में भी ऐसा किया था.
ट्रैविस हेड को नहीं देना चाहिए था सेंड ऑफ: क्लार्क
क्लार्क ने सोमवार को बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट शो में कहा, "आप जो चाहें उसके लिए अपील कर सकते हैं, लेकिन आपको पीछे मुड़कर अंपायर से पूछना होगा. मुझे वास्तव में आश्चर्य है कि उस पर जुर्माना नहीं लगाया गया. ट्रैविस हेड को भी सेंड-ऑफ देना, उसे बेवकूफ बनाने जैसा था. उस व्यक्ति ने अभी-अभी 140 रन बनाए हैं. किसी को सेंड-ऑफ दें जिसने पांच रन बनाये हों न कि 140.''
ये भी पढ़ें: 7 चौके, 8 छक्के...गुजरात टाइटंस के नए प्लेयर ने मचाई तबाही, तूफानी शतक से पलट दी बाजी
सिराज को बता दिया विलेन
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हेड और सिराज को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए आईसीसी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा. क्लार्क ने कहा कि उन्हें दोनों के बीच झड़प से कोई बड़ी समस्या नहीं है. हालांकि उन्हें लगता है कि इस घटना ने सिराज को बाकी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई जनता की नजर में विलेन बना दिया है. हर सीरीज में एक विलेन की जरूरत होती है - मोहम्मद सिराज अब वह विलेन हैं. अगर वे मैच से बाहर हो गए तो मैं निराश हो जाऊंगा, मुझे लगता है कि इससे सभी निराश होंगे.''