Video: मोहम्मद शमी ने बल्ले से मचाया गदर, ताबड़तोड़ चौके-छक्कों से किया हैरान, क्वार्टर फाइनल में पहुंचा बंगाल
Advertisement
trendingNow12550797

Video: मोहम्मद शमी ने बल्ले से मचाया गदर, ताबड़तोड़ चौके-छक्कों से किया हैरान, क्वार्टर फाइनल में पहुंचा बंगाल

Mohammed Shami, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: मोहम्मद शमी की फिटनेस और भारतीय टेस्ट टीम में उनकी वापसी को लेकर अटकलों के बादल के बीच इस तेज गेंदबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तहलका मचा दिया.

Video: मोहम्मद शमी ने बल्ले से मचाया गदर, ताबड़तोड़ चौके-छक्कों से किया हैरान, क्वार्टर फाइनल में पहुंचा बंगाल

Mohammed Shami, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: मोहम्मद शमी की फिटनेस और भारतीय टेस्ट टीम में उनकी वापसी को लेकर अटकलों के बादल के बीच इस तेज गेंदबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तहलका मचा दिया. इस बार उन्होंने गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से कमाल दिखाया. उनकी पारी की बदौलत बंगाल की टीम को चंडीगढ़ के खिलाफ जीत मिली. उसने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. अब उसका मुकाबला 11 दिसंबर को बेंगलुरु में बड़ौदा से होगा.

बेंगलुरु में शमी ने किया धमाका

शमी ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सिर्फ 17 गेंदों पर 32 रन बनाकर दर्शकों को चौंका दिया. इससे उनकी फॉर्म और फिटनेस पर संदेह खत्म हो गया. उन्होंने सिर्फ बल्ले ही नहीं बल्कि गेंद से भी प्रभावित किया. लो-स्कोरिंग मैच में शमी ने किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया. उनकी बल्लेबाजी की झलक और ठोस गेंदबाजी ने एक बार फिर से भारतीय टीम में उनके शामिल होने के बारे में चर्चाओं को हवा दी है.

शमी ने लगाए गगनचुम्बी छक्के

114/8 के स्कोर पर बल्लेबाजी करन उतरे शमी को अनुभवी गेंदबाज संदीप शर्मा के सामने कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा. उन्होंने बिना किसी परेशानी के शानदार पावर हिटिंग का प्रदर्शन किया. शमी ने अंतिम ओवर में दो गगनचुम्बी छक्के और एक चौका जड़कर बंगाल को 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन के स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने 188.24 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके. शमी 17 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए.

 

 

ये भी पढ़ें: 'हर सीरीज में एक विलेन...', माइकल क्लार्क के बिगड़े बोल, आग बबूला हुए टीम इंडिया के फैंस

पहले ही ओवर में लिया विकेट

इसके बाद बंगाल के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए शमी ने अपने पहले ही ओवर में चंडीगढ़ के सलामी बल्लेबाज अर्सलान खान को आउट कर दिया. उनकी अनुशासित लाइन और लेंथ ने बल्लेबाजों पर लगाम लगाई और शुरुआती स्पेल में सिर्फ दो रन दिए. जहां उनकी बल्लेबाजी ने सुर्खियाँ बटोरीं, वहीं इस शुरुआती सफलता ने दिखा दिया कि शमी भारत के लिए क्यों एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. चंडीगढ़ की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी. 

ये भी पढ़ें: कौन बनेगा KKR का कप्तान? अजिंक्य रहाणे का सामने आया नाम तो इस स्टार प्लेयर ने भी ठोक दी दावेदारी

आखिरी दो टेस्ट खेल सकते हैं शमी

ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच अपने चरम पर है. भारत पर्थ में पहला टेस्ट जीता था. उसे एडिलेड में खेले गए दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में मोहम्मद शमी की कमी टीम को काफी खली थी. शमी का टेस्ट टीम में शामिल होना अनिश्चित है. हालांकि, उनका वीजा और किट तैयार है, लेकिन अंतिम फैसला चयनकर्ताओं और मेडिकल टीम पर निर्भर है. एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने दोहराया कि शमी के लिए दरवाजे पूरी तरह खुले हैं लेकिन सावधानी बरतने पर जोर दिया. रोहित ने कहा, ''हम उन पर यहां आकर टीम के लिए काम करने का दबाव नहीं डालना चाहते.'' शमी का ब्रिस्बेन में होने वाले तीसरे मैच में खेलना मुश्किल है, लेकिन वह मेलबर्न और सिडनी में आखिरी दो टेस्ट मैचों में खेल सकते हैं.

Trending news