Team India: T20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा नहीं होगा ये भारतीय तेज गेंदबाज, इस वजह से बैठना पड़ेगा बाहर
Advertisement
trendingNow11289680

Team India: T20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा नहीं होगा ये भारतीय तेज गेंदबाज, इस वजह से बैठना पड़ेगा बाहर

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया की सलेक्शन कमिटी ने बड़ा फैसला लिया है. इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम का एक घातक गेंदबाज खेलता दिखाई नहीं देगा. 

Photo (BCCI)

T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम इस साल एशिया कप (Asia Cup) और टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं. टीम इंडिया को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के पहले दौर में बाहर होना पड़ा. टीम इंडिया इस साल टी20 वर्ल्ड कप में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन में ज्यादा समय नहीं बचा है, लेकिन उससे पहले ही सेलेक्टर्स ने एक खिलाड़ी को बाहर बैठाने का मन बना लिया है. ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का हिस्सा था. 

टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेगा ये खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं, लेकिन वह T20 क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से ज्यादा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.  टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से ही उन्होंने भारत के लिए टी20 क्रिकेट नहीं खेला है. वहीं अब शमी (Mohammed Shami) को सेलेक्टर्स ने इस साल वर्ल्ड कप से बाहर करने का प्लान बना लिया है. इसकी जानकारी खुद सेलेक्शन कमिटी ने दी है.

सलेक्शन कमिटी ने दिया ये बड़ा बयान

इंसाइडस्पोर्ट से बातचीत करते हुए कमेटी के मेंबर ने बताया, 'मोहम्मद शमी की उम्र कम नहीं हो रही है और हमें टेस्ट के लिए उन्हें नए सिरे से तैयार करने की जरूरत है. इसलिए उनके नाम पर टी20 क्रिकेट के लिए विचार नहीं किया जा रहा है. हमने उनके वर्कलोड मैनेजमेंट पर टी20 वर्ल्ड कप के बाद उनके साथ बातचीत की है. ऐसा ही अब होने जा रहा है. फिलहाल उनकी टी20 की योजना नहीं है और अब ध्यान युवा गेंदबाजों पर होगा.'

पिछले साल था टीम का हिस्सा

बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहे थे. लेकिन उनका प्रदर्शन नाम के मुताबिक रहा नहीं. खासकर पाकिस्तान के खिलाफ तो शमी को जमकर मार पड़ी थी. उसके बाद से शमी ज्यादातर टेस्ट क्रिकेट में ही नजर आते हैं. ऐसे में उन्हें इस साल टी20 वर्ल्ड कप से बाहर किया जा सकता है. शमी (Mohammed Shami) ने भारत के लिए अब तक कुल 17 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9.55 की इकॉनमी से महज 18 विकेट ही हासिल किए हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news