Advertisement
trendingPhotos2229650
photoDetails1hindi

Team India: रोहित-विराट से बुमराह-सिराज तक... T20 वर्ल्ड कप के लिए चुने भारतीयों का IPL 2024 में प्रदर्शन

T20 World Cup Indian Team: भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह या सूर्यकुमार यादव का चुना जाना तो तय था, लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन के दम पर जगह बनाई. भारत के 15 खिलाड़ियों में से 9 ने आस्ट्रेलिया में 2022 में भी टूर्नामेंट खेला था. आइए जानते हैं टी20 वर्ल्ड कप में चुने गए 15 खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में अब तक कैसा प्रदर्शन किया है. 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

1/15
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

मुंबई इंडियंस के लिये उन्होंने अब तक अच्छी बल्लेबाजी की है. टीम भले ही नहीं चल पा रही, लेकिन रोहित का बल्ला चला है. उन्होंने 160.30 की स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाये हैं. 

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

2/15
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

आईपीएल के इस सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए विवादित चयन. मुंबई के कप्तान ने 9 आईपीएल मैचों में 197 रन बनाये हैं और गेंदबाजी में करीब 12 के इकॉनॉमी रेट से चार ही विकेट लिये हैं. 

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)

3/15
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज ने शुरूआती मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ 59 गेंद में शतक जमाया. शुरुआती मैचों में वह फ्लॉप जरूर रहे, लेकिन अब फॉर्म में लौट चुके हैं.

विराट कोहली (Virat Kohli)

4/15
विराट कोहली (Virat Kohli)

भारतीय टीम के चयन से पहले इस धुरंधर बल्लेबाज के टी20 प्रारूप में स्ट्राइक रेट को लेकर काफी चर्चा रही, लेकिन उन्होंने 10 मैचों में 500 से अधिक रन बनाकर सभी को चुप करा दिया है. 

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

5/15
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

दो ऑपरेशन के बाद प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में लौटे सूर्यकुमार ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 78 रन बनाये और 19 गेंद में 52 रन की पारी भी खेली. हालांकि, कुछ मुकाबलों में उनका बल्ला शांत भी रहा है. 

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

6/15
ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

दिसंबर 2022 में भयावह कार हादसे के बाद शीर्ष स्तर पर लौटे पंत ने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए दस मैचों में 160.60 की स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाये हैं. उनकी विकेटकीपिंग भी शानदार रही है. 

संजू सैमसन (Sanju Samson)

7/15
संजू सैमसन (Sanju Samson)

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने 161 . 08 की स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाये हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान वह 4 अर्धशतक लगाने में भी कामयाब रहे हैं. 

शिवम दुबे (Shivam Dube)

8/15
शिवम दुबे (Shivam Dube)

अब तक 9 मैचों में दुबे ने 172.41 की स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाये हैं. हालांकि, गेंदबाजी नहीं की है. वह ज्यादातर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अभी तक आईपीएल 2024 खेले हैं. 

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

9/15
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

चेन्नई सुपर किंग्स के इस ऑलराउंडर ने 9 मैचों में 157 रन बनाये और पांच विकेट लिये हैं. 

अक्षर पटेल (Axar Patel)

10/15
अक्षर पटेल (Axar Patel)

स्पिन गेंदबाज और उपयोगी बल्लेबाज अक्षर ने 150 के करीब रन बनाने के अलावा नौ विकेट भी लिये हैं. 

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

11/15
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

9 मैचों में 12 विकेट लेने वाले कुलदीप पिछले एक साल से शानदार फॉर्म में हैं.  दिल्ली कैपिटल्स के लिए अभी तक जीते गए मैचों में कुलदीप यादव ने अहम भूमिका निभाई है.

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

12/15
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

इस लेग स्पिनर ने 9 मैचों में 13 विकेट लिये हैं और आईपीएल के इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने. 

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

13/15
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने नौ मैचों में 12 विकेट लिये हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने चार विकेट चटकाये थे. 

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

14/15
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

इस सत्र में नौ मैचों में 6.63 की इकॉनॉमी रेट से 14 विकेट ले चुके हैं. एक बार उन्होंने 5 विकेट हॉल भी लिया है.

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)

15/15
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)

इस सत्र में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और एक मैच में आरसीबी ने उन्हें बाहर भी रखा. अब तक नौ मैचों में सिर्फ छह विकेट मिले और बहुत महंगे साबित हुए .

ट्रेन्डिंग फोटोज़