Advertisement
trendingPhotos2149876
photoDetails1hindi

Yusuf Pathan in TMC: यूसुफ पठान का राजनीति में डेब्यू, वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया के साथ रहे; जानिए पूरा सफर

Yusuf Pathan: भारतीय क्रिकेट की दो बार वर्ल्ड कप विनिंग टीम के सदस्य रहे पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने राजीनति में कदम रख दिए हैं. क्रिकेट के मैदान पर बल्ले और गेंद से गदर मचाने वाले यूसुफ पठान को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) से टिकट मिला है. चलिए जानते हैं यूसुफ पठान के यहां तक के सफर के बारे में...

TMC से मिला टिकट

1/8
TMC से मिला टिकट

यूसुफ पठान पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि इस सीट से कांग्रेस पार्टी के अधीर रंजन चौधरी चुनाव लड़ते आए हैं. ऐसे में अगर इस बार भी कांग्रेस पार्टी उन्हें ही टिकट देती है तो यूसुफ पठान की जंग अधीर रंजन चौधरी से होगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आम चुनावों के लिए अपने 42 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जिसमें यूसुफ पठान का नाम भी शामिल था. 

 

दो वर्ल्ड कप विनिंग टीम का रहे हिस्सा

2/8
दो वर्ल्ड कप विनिंग टीम का रहे हिस्सा

यूसुफ पठान 2007 और 2011 में हुए ICC वर्ल्ड कप में भारतीय विनिंग टीम का हिस्सा रहे थे. 2007 में साउथ अफ्रीका की मेजबानी में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था. यूसुफ पठान इस फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 का हिस्सा थे. हालांकि, वह बल्ले और गेंद दोनों से ही कुछ खास प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. इसके बाद 2011 में हुए ODI वर्ल्ड कप में भी वह टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा रहे थे. हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी, जिसे भारत ने 6 विकेट से जीतकर 1983 के बाद दूसरा ODI वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.

 

2007 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू

3/8
2007 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू

2007 में यूसुफ पठान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उनके लिए यह खास मौका था, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा. लगभग 14 साल लंबे इंटरनेशनल करियर को यूसुफ ने 2021 में अलविदा कहा. उन्होंने सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया. उनके इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े देखें तो 57 वनडे मैचों में यूसुफ के नाम 2 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 810 रन हैं. वहीं, गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 33 बल्लेबाजों का भी शिकार किया. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 22 मैच खेलते हुए यूसुफ ने 236 रन और 13 विकेट चटकाए. टेस्ट में उन्हें कभी खेलने का मौका नहीं मिला.

 

2012 तक ही खेले इंटरनेशनल क्रिकेट

4/8
2012 तक ही खेले इंटरनेशनल क्रिकेट

यूसुफ ने भले ही 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा, लेकिन उनका करियर लगभग 5 सालों का ही रहा. 2007 में डेब्यू के बाद से यूसुफ ने 2012 तक ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए 30 मार्च को टी20 मैच के बाद से उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. उनका आखिरी वनडे मैच भी 2012 में ही खेला था. यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2012 में शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया था. यह एशिया कप का मुकाबला था. यूसुफ 2008 एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान ने की थी और फाइनल में भारत को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था. उनका वनडे करियर उस समय चरम पर पहुंच गया, जब उन्होंने दिसंबर 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार शतक के साथ भारत को 316 रनों का टारगेट चेज करा दिया.

 

पहले IPL में ही गरजा बल्ला

5/8
पहले IPL में ही गरजा बल्ला

इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने के अगले ही साल यानी 2008 में शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग में यूसुफ पठान राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले. इस डेब्यू सीजन में यूसुफ ने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए 16 मैचों में 435 रन ठोक दिए. यह उनका 2019 तक के आईपीएल करियर का सबसे बेस्ट सीजन भी रहा. यूसुफ ने इस सीजन में लगभग 180 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके थे. इसमें 4 अर्धशतक भी शामिल रहे. वहीं, 8 विकेट भी उन्होंने चटकाए. आईपीएल की डेब्यू सीजन में घातक प्रदर्शन के दम पर ही यूसुफ को भारत की ODI टीम से बुलावा आया था. उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 21 गेंदों पर आईपीएल के पहले सीज़न का सबसे तेज़ अर्धशतक भी अपने नाम किया. इतना ही नहीं, फाइनल में उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से राजस्थान रॉयल्स ने पहला आईपीएल सीजन भी जीता.

 

KKR के लिए लंबे समय तक खेले

6/8
KKR के लिए लंबे समय तक खेले

वह तीन IPL सीजन राजस्थान के लिए खेले. इसके बाद उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स का हाथ थामा और 2017 तक इसी टीम से खेलते रहे. 2012 और 2014 में कोलकाता की टीम आईपीएल चैंपियन बनी. यूसुफ ने 2012 में आईपीएल सेमीफाइनल में 21 गेंदों में 40 रन बनाए और कोलकाता की टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया. 2018 और 2019 में वह सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे. 174 आईपीएल मैचों में यूसुफ ने 3204 रन बनाए थे. उनके नाम इस टूर्नामेंट में एक शतक भी था. वहीं, 13 फिफ्टी उन्होंने जड़ी थीं. आईपीएल में उनके नाम 42 विकेट भी हैं.

 

ऐसे हुई करियर की शुरुआत

7/8
ऐसे हुई करियर की शुरुआत

गुजरात के बड़ौदा में जन्मे हार्ड-हिटिंग बल्लेबाज और छोटे फॉर्मेट में कमाल करने वाले यूसुफ पठान को पहली बार 1999-2000 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी में बड़ौदा अंडर -16 टीम के लिए चुना गया था. उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद वह बड़ौदा की अंडर-19 और वेस्ट जोन अंडर-19 टीम में पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने 2001-02 में सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया. वह लगातार बड़ौदा के लिए खेले. युसुफ 2004-05 रणजी सीज़न में बड़ौदा के चौथे टॉप रन स्कोरर और तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. तेजी से रन बनाने की उनकी क्षमता और 2006-07 रणजी ट्रॉफी में उनका घातक स्ट्राइक रेट. इसके बाद देवधर ट्रॉफी और 20-20 घरेलू टूर्नामेंट में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद उन्हें तोहफे के रूप में भारत की नेशनल टीम में जगह मिली. साउथ अफ्रीका में पहले टी20 वर्ल्ड कप के लिए वह भारत की टीम में चुने गए. 

 

फर्स्ट क्लास का शानदार अनुभव

8/8
फर्स्ट क्लास का शानदार अनुभव

युसूफ के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार आंकड़े हैं. 2020 में वह आखिरी बार बड़ौदा के लिए फर्स्ट क्लास मैच खेले. फर्स्ट क्लास में यूसुफ ने 100 मैच खेले और 4825 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 210 रन रहा. उनके बल्ले से 11 शतक और 20 अर्धशतक भी निकले. वहीं, गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 201 विकेट भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में झटके. इसके अलावा लिस्ट-ए में भी यूसुफ का शानदार अनुभव है. उन्होंने 199 मैचों में 9 शतक और 28 अर्धशतक के साथ 4797 रन बनाए. 124 विकेट भी उनके नाम हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़