टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या की जगह को लेकर उठे सवाल, दिग्गज ने इस बयान से छेड़ दी बहस
Advertisement
trendingNow12203626

टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या की जगह को लेकर उठे सवाल, दिग्गज ने इस बयान से छेड़ दी बहस

Hardik Pandya: मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले को भरोसा नहीं है कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह बना पाएंगे या नहीं. हर्षा भोगले को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या के सेलेक्शन को लेकर संदेह है.

टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या की जगह को लेकर उठे सवाल, दिग्गज ने इस बयान से छेड़ दी बहस

T20 World Cup 2024: मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले को भरोसा नहीं है कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह बना पाएंगे या नहीं. हर्षा भोगले को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या के सेलेक्शन को लेकर संदेह है. बता दें कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में अभी तक अपने रंग में नजर नहीं आए हैं. आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. हार्दिक पांड्या ने अभी तक पांच मैचों में 32.25 की औसत और 153.57 के स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए हैं. आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या का अभी तक बेस्ट स्कोर 39 रन रहा है. 

टी20 वर्ल्ड कप में क्या खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या?  

हार्दिक पांड्या IPL 2024 सीजन में गेंदबाजी के दौरान तो सुपर फ्लॉप साबित हुए हैं. आईपीएल 2024 के 5 मैचों में अभी तक हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 8 ओवर ही फेंके हैं. हार्दिक पांड्या ने इस दौरान 89 रन लुटाए हैं. मौजूदा सीजन में इस ऑलराउंडर को केवल एक ही विकेट मिला है. बता दें कि हार्दिक पांड्या ने वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल होने के बाद लंबा ब्रेक लेकर IPL 2024 में वापसी की थी. हर्षा भोगले ने हार्दिक पांड्या के घटते पावर हिटिंग टैलेंट की तरफ इशारा करते हुए सवाल किया है कि क्या वह एक बल्लेबाज के रूप में टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह पाने के हकदार हैं. वह भी तब जब हार्दिक पांड्या ज्यादा गेंदबाजी भी नहीं कर रहे हैं. 

हर्षा भोगले ने दिया ये बयान 

क्रिकबज पर बातचीत करते हुए हर्षा भोगले ने कहा, 'अगर हार्दिक पांड्या बॉलिंग नहीं कर रहे हैं, तो क्या उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिलेगी. अगर वह गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं तो क्या वह भारत के टॉप 6 बल्लेबाजों में से एक है? मैं इस बारे में पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हूं, क्योंकि अगर वह गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और वह उतनी मजबूती से फिनिश भी नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें ऊपर बल्लेबाजी करने की जरूरत है, जहां बहुत तगड़ा कॉम्पटीशन है.' 

1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज

बता दें कि वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होगा. ICC का ये मेगा इवेंट 1 जून से 29 जून तक खेला जाएगा. इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ग्रुप में हैं. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भारत की भिड़ंत 9 जून 2024 को न्यूयॉर्क में होगी.

Trending news