Team India: आईपीएल 2023 में अपनी घातक बल्लेबाजी से 'द फिनिशर' का टैग ले चुके रिंकू सिंह टीम इंडिया में लंबे समय के लिए अपनी जगह पक्की करने के दावेदार बन गए हैं. रिंकू सिंह की कई दिग्गज क्रिकेटर तारीफ कर चुके हैं. अब एक भारतीय दिग्गज ने उन्हें मुहम्मद अली जैसा बता दिया है.
Trending Photos
S Sreesanth on Rinku Singh: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में रिंकू सिंह जमकर सुर्खियों में रहे हैं. रिंकू एक सिर्फ एक मैच नहीं बल्कि हर मौके को भुनाया है. चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 46 रन की तेज पारी खेली थी. वहीं, सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 14 गेंदों में नाबाद 22 रनों की पारी खेलकर मैच जिताया था. मैच फिनिशर कहे जाने वाले रिंकू सिंह को लेकर अब एक पूर्व भारतीय दिग्गज ने बड़ा बयान दे दिया है. दरअसल, पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का कहना है कि उनके लिए रिंकू, मुहम्मद अली हैं.
विस्फोटाक बल्लेबाजी में माहिर रिंकू
रिंकू सिंह बड़ी पारी खेलने से ज्यादा घातक बल्लेबाजी के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं. रिंकू कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं. धोनी की कप्तानी में खेले गए 2007 वर्ल्ड कप की विनिंग टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज श्रीसंत ने रिंकू को लेकर कहा, 'मुझे रिंकू सिंह का कॉन्फिडेंस पसंद है.' न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत हुए श्रीसंत ने कहा, 'वह जिस टीम के लिए खेलते हैं, उसी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आते हैं. चाहे वह क्लब क्रिकेट हो, टीम क्रिकेट हो या फ्रेंचाइजी क्रिकेट हो.'
मेरे लिए वह मुहम्मद अली...
श्रीसंत ने आगे कहा, 'वह परवाह नहीं करता, बहकावे में नहीं आता, लेकिन वह अपने दिल की बात कह देता है और वह मेरे लिए मुहम्मद अली है.' ऑस्ट्रेलिया से मिली वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में हार पर भी श्रीसंत ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'मैं ईमानदारी से कहूंगा. आस्ट्रेलिया ने हमें मात दे दी. ऑस्ट्रेलिया ने अपने तरीके से खेला. जो टारगेट 280 से 290 होना चाहिए था, ऑस्ट्रेलियाई फील्डर्स ने उसे 240 पर रोक दिया. वार्नर, लाबुशेन, स्मिथ ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने 40 से 50 रन बचाए. इन्हीं रनों ने खेल का पूरा सेनारियो बदल दिया.'
वर्ल्ड कप जीतने पर कही ये बात
इस पूर्व तेज गेदंबाज ने 2007 वर्ल्ड कप जीतने पर कहा, 'विश्व कप जीतना मेरे करियर में एक बेहद सुखद पल रहा, लेकिन मैं और मेरा परिवार जिस दौर से गुजरे मैं उसे विस्तार से नहीं बता सकता. इसलिए जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो 39 साल की उम्र में केरल के लिए वापसी करना आसान नहीं था. बावजूद इसके साबित करना और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज होने के बाद भी. यह के बेहद ही व्यक्तिगत कॉल था.'