Vijay Hazare: सेलेक्टर्स ने किया 'इग्नोर' तो भारत के इस खिलाड़ी ने मचाई तबाही, 1-1 कर 6 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
Advertisement
trendingNow11975276

Vijay Hazare: सेलेक्टर्स ने किया 'इग्नोर' तो भारत के इस खिलाड़ी ने मचाई तबाही, 1-1 कर 6 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

Yuzvendra Chahal: भारतीय सेलेक्टर्स ने एक खिलाड़ी को वनडे वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना. फिर 33 साल के उसी प्लेयर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से भी बाहर रखा गया. अब घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के खिलाड़ी ने 6 विकेट लेकर मैदान पर जैसे कोहराम मचा दिया. हरियाणा ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के मैच में उत्तराखंड को मात दी.

Vijay Hazare: सेलेक्टर्स ने किया 'इग्नोर' तो भारत के इस खिलाड़ी ने मचाई तबाही, 1-1 कर 6 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

Yuzvendra Chahal in Vijay Hazare Tournament : भारतीय सेलेक्टर्स ने एक धाकड़ स्पिनर को वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के लिए टीम में नहीं चुना. फिर 33 साल के उसी प्लेयर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर रखा गया. अब घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के इसी खिलाड़ी ने 1-2 नहीं, बल्कि 6 विकेट लेकर मैदान पर जैसे कोहराम मचा दिया. हरियाणा ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस मैच में उत्तराखंड को 6 विकेट से मात दी.

चहल ने मैदान पर मचाया कोहराम

जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम से अनदेखी के बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने गुरुवार को उत्तराखंड के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट में 6 विकेट चटकाए. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. 33 साल के चहल ने 10 ओवर में 26 रन देकर छह विकेट चटकाए जिससे हरियाणा ने उत्तराखंड को ग्रुप सी मैच में 207 रन पर ढेर कर दिया. चहल ने इस दौरान लिस्ट ए में 200 विकेट भी पूरे किए.

युवराज और अंकित का बल्ले से धमाल

उत्तराखंड की ओर से आदित्य तारे ने 67 जबकि ओपनर कुणाल चंदेला ने 47 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में हरियाणा को युवराज सिंह (68) और अंकित कुमार (49) ने शानदार शुरुआत दिलाई जबकि कप्तान अशोक मेनारिया ने भी नाबाद 44 रन की पारी खेली जिससे टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. ग्रुप-ए में केरल ने कड़े मुकाबले में सौराष्ट्र को 3 विकेट से हराया. विश्वराज सिंह जडेजा की 121 गेंद में 98 रन की पारी की बदौलत सौराष्ट्र ने 65 रन पर 7 विकेट गंवाने के बावजूद 185 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. डेब्यू कर रहे पेसर अखिन ने केरल के लिए 39 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसके जवाब में केरल ने भी 17वें ओवर तक 61 रन तक 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन अब्दुल बाजित (76 गेंद में 60) के अर्धशतक और श्रेयस गोपाल की नाबाद 21 रन की पारी से टीम ने 14 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

दिल्ली ने 22 ओवर में दर्ज की जीत

अहमदाबाद के मोटेरा ‘ए’ में पेसर हर्षित राणा (17 रन पर 4 विकेट) ने 4 जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (30 रन पर तीन विकेट) और लेग स्पिनर सुयश शर्मा (19 रन पर तीन) ने 3-3 विकेट चटकाए जिससे दिल्ली ने बिहार को 149 रन पर समेट दिया. दिल्ली ने इसके जवाब में कप्तान यश ढुल और ओपनर अनुज रावत तथा प्रियांश आर्या की उम्दा पारियों ने सिर्फ 22 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. अहमदाबाद के मोटेरा ‘बी’ में ग्रुप सी मुकाबले में ओपनर्स मयंक अग्रवाल और रविकुमार समर्थ के शतक से कर्नाटक ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 222 रन की बड़ी जीत से अभियान शुरू किया. समर्थ ने 120 गेंद में 11 चौकों और 2 छक्कों से 123 रन बनाए जबकि अग्रवाल ने 133 गेंद में 11 चौकों और 8 छक्कों से 157 रन की पारी खेली जिससे कर्नाटक ने 2 विकेट पर 402 रन बनाए. देवदत्त पडिक्कल ने भी 35 गेंद में 71 रन की पारी खेली. यह कर्नाटक का लिस्ट ए में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. इसके जवाब में जम्मू-कश्मीर की टीम 180 रन पर ढेर हो गई. कर्नाटक के पेसर विजयकुमार विशाख ने 4 विकेट अपने नाम किए.

मुंबई की 7 विकेट से जीत

बेंगलुरू में ही ग्रुप-ए के एक अन्य मैच में पेसर तुषार देशपांडे के 3 विकेट की मदद से मुंबई ने सिक्किम को 7 विकेट से हराया. देशपांडे ने 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जिससे मुंबई ने सिक्किम को 38.1 ओवर में 89 रन पर ढेर कर दिया. मुंबई ने इसके बाद ओपनर अंगकृष रघुवंशी के 28 गेंद में 30 रन की बदौलत 12 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई में ग्रुप ई मैच में कप्तान सुदीप कुमार घरामी की 44 गेंद में 62 रन की पारी और सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वर के 57 रन से बंगाल ने नागालैंड को 9 विकेट से हराया. पेसर सक्षम चौधरी (23 रन पर 3 विकेट) और आकाश दीप (24 रन पर 2 विकेट) ने मिलकर 5 विकेट चटकाए जिससे बंगाल ने नागालैंड को 47 ओवर में 139 रन पर समेट दिया. (PTI से इनपुट)

Trending news