IPL 2023: लखनऊ ने 1 रन की जीत से कटाया प्लेऑफ का टिकट, कोलकाता का गेम ओवर
Advertisement
trendingNow11704398

IPL 2023: लखनऊ ने 1 रन की जीत से कटाया प्लेऑफ का टिकट, कोलकाता का गेम ओवर

KKR vs LSG Highlights: लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल-2023 के प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है. ईडन गार्डन्स में शनिवार शाम खेले गए रोमांचक मुकाबले में उसने कोलकाता नाइटराइडर्स को 1 रन से हराया. कोलकाता का सीजन में सफर हार से समाप्त हुआ.

IPL 2023: लखनऊ ने 1 रन की जीत से कटाया प्लेऑफ का टिकट, कोलकाता का गेम ओवर

Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants Match Highlights : ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में खेल रही लखनऊ सुपरजायंट्स टीम ने आईपीएल-2023 के प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है. ईडन गार्डन्स में शनिवार शाम खेले गए रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ महज 1 रन से जीत दर्ज की. लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. इसके बाद कोलकाता ने रिंकू सिंह के 33 गेंदों पर 67 रनों के बावजूद 7 विकेट खोकर 175 रन बना सकी. रिंकू ने आखिरी गेंद पर छक्का तो जड़ा लेकिन 1 रन से जीत केकेआर से दूर रह गई. 

कोलकाता का सफर समाप्त

लखनऊ ने 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई. दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स 12 अंक लेकर पीछे रह गई. उसे अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए इस मैच को 8.5 ओवर में जीतना था लेकिन ये जीत ही संभव नहीं हो पाई. नीतीश राणा की कप्तानी वाली इस टीम ने सीजन में 6 मैच जीते जबकि 8 में हार झेली. 

अच्छी शुरुआत लेकिन नहीं मिली कामयाबी

177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स टीम को जेसन रॉय और वेंकटेश अय्यर ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने 5.4 ओवर में ही 61 रन जोड़ दिए. कृष्णप्पा गौतम ने इसी स्कोर पर वेंकटेश (24) को आउट कर केकेआर को पहला झटका दिया. इसके बाद कप्तान नीतीश राणा (8) को रवि बिश्नोई ने शिकार बनाया और क्रुणाल पांड्या ने जेसन (28 गेंदों पर 45 रन) को बोल्ड कर केकेआर का स्कोर 10 ओवर में स्कोर 3 विकेट पर 82 रन कर दिया. अंत में रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर 67 रन बनाए, जिनकी नाबाद पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने 2-2 विकेट झटके.

पूरन और आयुष का कमाल

इससे पहले निकोलस पूरन और आयुष बडोनी ने अच्छा प्रदर्शन किया जिससे लखनऊ सुपरजायंट्स ने 8 विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 74 रनों की साझेदारी की. पूरन ने 30 गेंद में 58 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. आयुष ने 21 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और एक छक्का जड़ा. ओपनर क्विंटन डिकॉक (27 गेंद में 28 रन) और प्रेरक मांकड़ (20 गेंद में 26 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े. केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा (4 ओवर में 30 रन), सुनील नरेन (4 ओवर में 28 रन) और शार्दुल ठाकुर (2 ओवर में 27 रन) ने 2-2 विकेट लिए.

जरूर पढ़ें

दिल्ली की हार और खत्म हुआ इस भारतीय स्टार का करियर, सेलेक्टर्स ने भी मोड़ा मुंह!
दिल्ली का सीजन में इतना खराब प्रदर्शन, हताश कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस पर फोड़ा ठीकरा!

 

Trending news