IPL 2023: 38 साल के इस भारतीय खिलाड़ी ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, हैरतअंगेज कैच पकड़ सबको किया हैरान
Advertisement
trendingNow11677919

IPL 2023: 38 साल के इस भारतीय खिलाड़ी ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, हैरतअंगेज कैच पकड़ सबको किया हैरान

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 44वें मैच में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच टक्कर हुई. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 38 साल के एक भारतीय क्रिकेटर ने एक ऐसा अद्भुत कैच पकड़ा कि दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ी भी हैरान रह गए.

IPL 2023: 38 साल के इस भारतीय खिलाड़ी ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, हैरतअंगेज कैच पकड़ सबको किया हैरान

DC vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 2 मई को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की पारी 130 रन तक ही पहुंच सकी. इस मैच में एक भारतीय क्रिकेटर ने बेहद ही अद्भुत कैच पकड़कर सभी को हैरानी में डाल दिया.

इस खिलाड़ी ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती

गुजरात टाइटंस के लिए मौजूदा सीजन में खेल रहे 38 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने पहली पारी में विकेट के पीछे बेहद जबरदस्त कैच पकड़कर सबको चौंका दिया. दरअसल, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर मनीष पांडे के बल्ले से गेंद किनारा लेते हुए विकेट के पीछे गई और वहां मौजूद विकेटकीपर साहा ने हवा में उछलकर बेहतरीन कैच लपक लिया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

शमी का घातक स्पेल

इस मैच में गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की उन्होंने पारी की शुरुआत से ही दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. मैच की पहली ही गेंद पर शमी ने फिलिप साल्ट(0) को पवैलियन की राह दिखाई. इसके बाद 16 रनों के स्कोर पर राइली रूसो(8) को शमी ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया. तीसरा विकेट उन्होंने मनीष पांडे(4) के रूप में लिया. वह भी विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए. इसके बाद मैच का अपना आखिरी विकेट लेते हुए शमी ने प्रियम गर्ग(10) को पवैलियन का रास्ता दिखाया. शमी ने 4 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट झटके. 

130 रनों पर सिमटी दिल्ली

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही. 23 रनों के स्कोर पर दिल्ली की आधी टीम पवैलियन में बैठी थी. इसके बाद अक्षर पटेल और अमन हकीम खान के बीच छठे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हुई. अक्षर पटेल 27 रन बनाकर आउट हो गए. बल्लेबाजी करने आए रिपल पटेल ने हकीम के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की. 126 रनों के स्कोर पर टीम का सातवां विकेट हकीम के रूप में गिरा. उन्होंने दिल्ली की पारी को संभालते हुए शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 51 रन बनाए. इसके बाद रिपल पटेल भी 23 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बना पाए.

1. IPL 2023: मुंबई इंडियंस को मिला पोलार्ड से खतरनाक क्रिकेटर, 14 गेंदों पर 45 रन ठोक दिलाई असंभव जीत
2. IPL 2023 के बाद संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये क्रिकेटर! सुनहरे मौकों को बुरी तरह कर रहा बर्बाद
3. Video: इस मिस्ट्री गर्ल ने अचानक बढ़ाया इंटरनेट का पारा, गब्बर के छक्के के बाद यूं लूट ली महफिल
4.  IPL 2023: जीता हुआ मैच हारने पर आग बबूला हुए राजस्थान के कप्तान, इस खिलाड़ी को अचानक बताया सबसे बड़ा विलेन
5.  IPL 2023: कभी गोलगप्पे बेचने को मजबूर था ये क्रिकेटर, अब IPL में शतक ठोककर पहनी ऑरेंज कैप
6. Video: बीच मैदान पर अचानक 'सुपरमैन' बना ये क्रिकेटर, हवा में उछलकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच
7. Team India: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का खत्म हुआ करियर! कप्तान रोहित भी नहीं पूछ रहे हाल
8. Team India: इस खिलाड़ी के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे! बीच सीजन में अचानक IPL टीम ने भी निकाला बाहर
9.  IPL 2023: टीम इंडिया के लिए जल्द डेब्यू करेगा ये घातक खिलाड़ी! दिग्गज की भविष्यवाणी से मची सनसनी
10.  Team India: रोहित शर्मा के बाद ये दिग्गज बनेगा भारत का नया ओपनर! थर-थर कांपेंगे गेंदबाज

Trending news