Advertisement

Ebrahim Raisi

alt
एक तरफ भारत के साथ रूस की केमिस्ट्री रूस के दुश्मनों को टेंशन में डाल रही है...वहीं दूसरी तरफ अमेरिका के दुश्मन नंबर एक ईरान का मास्को दौरा भी व्हाइट हाउस को परेशान कर रहा है । क्योंकि अब ईरान..रूस से ऐसे महाविनाशक हथियार खरीदने की तैयारी कर रहा है जिसका उसके पास होना मिडिल ईस्ट में शक्ति संतुलन को बिगाड़ सकता है । वहीं पुतिन पहले अरब देशों..फिर भारत और ईरान के साथ अपनी मजबूत दोस्ती दिखाकर दुनिया और खुद अपने देश में अपनी धाक मजबूत कर रहे हैं । यूएई और सउदी अरब के दौरे से लौटने के सिर्फ एक दिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ईरान के राष्ट्रपति रईसी का मास्को में स्वागत किया.
Dec 8,2023, 21:48 PM IST
Read More

Trending news