Advertisement

Lallan singh

alt
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मंत्रालय का पदभार संभालते हुए कहा कि उनका एजेंडा पूरे पांच साल का है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मंत्रालय का कोई 100 दिन का एजेंडा नहीं है, बल्कि लंबी अवधि की योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. ललन सिंह ने घटक दलों को ढंग का मंत्रालय न मिलने के सवाल पर कहा कि काम काम होता है और इसमें नेगेटिविटी नहीं देखनी चाहिए. मंत्री ने यह भी कहा कि मोदी सरकार पिछले दस साल से लगातार काम कर रही है और अब उनकी जिम्मेदारी है कि वे इसे और बेहतर तरीके से आगे बढ़ाएं. ललन सिंह ने अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने और उनके सहयोग से विभाग में पारदर्शिता बनाए रखने पर भी जोर दिया.
Jun 11,2024, 16:47 PM IST

Trending news