HMD लाया ऐसा Waterproof Smartphone, जमीन पर पटकने पर भी नहीं होगा कुछ; जानिए कीमत
Advertisement
trendingNow12249421

HMD लाया ऐसा Waterproof Smartphone, जमीन पर पटकने पर भी नहीं होगा कुछ; जानिए कीमत

HMD XR21 स्मार्टफोन सिर्फ एक ही रंग, मिडनाइट, में आता है और इसकी कीमत 599.99 यूरो (लगभग ₹54,215) है. HMD T21 टैबलेट की कीमत 299.99 यूरो (लगभग ₹27,124) है और इसे काले रंग में खरीदा जा सकता है. ये दोनों डिवाइस अभी से यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.

 

HMD लाया ऐसा Waterproof Smartphone, जमीन पर पटकने पर भी नहीं होगा कुछ; जानिए कीमत

HMD Global ने हाल ही में यूरोप में नया XR21 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. गौर करने वाली बात ये है कि ये असल में Nokia XR21 स्मार्टफोन का नया नाम है, जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था.  इसके साथ ही कंपनी ने HMD T21 नाम से एक टैबलेट भी लॉन्च किया है. HMD XR21 स्मार्टफोन सिर्फ एक ही रंग, मिडनाइट, में आता है और इसकी कीमत 599.99 यूरो (लगभग ₹54,215) है. HMD T21 टैबलेट की कीमत 299.99 यूरो (लगभग ₹27,124) है और इसे काले रंग में खरीदा जा सकता है. ये दोनों डिवाइस अभी से यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.

HMD XR21 Specs

HMD XR21 स्मार्टफोन काफी मजबूत है. ये 100% री-यूज्ड एलुमिनियम और दूसरे मजबूत मटेरियल से बना है. इस फोन को MIL-STD 810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन मिला है. मतलब ये कठिन परिस्थितियों को भी झेल सकता है. साथ ही, ये IP68 रेटिंग के साथ वाटरप्रूफ है और धूल, पानी और गिरने से भी बचा रह सकता है क्योंकि इसे IP69K सर्टिफिकेशन भी मिला है.

इस फोन में 6.49 इंच की एलसीडी स्क्रीन है, जिसके बीच में सेल्फी कैमरे के लिए एक छोटा सा होल है. ये स्क्रीन फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 550 निट्स की ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की परत लगी है, जो इसे पानी में या ग्लव्स पहनकर इस्तेमाल करते समय भी छूने में संवेदनशील बनाए रखती है. साथ ही, इस फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और दो खास बटन हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से सेट कर सकते हैं.

HMD XR21 Camera & Battery

इस फोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर है जो 6GB रैम के साथ मिलकर काम करता है. साथ ही, इसमें 128GB स्टोरेज भी है. कैमरे की बात करें तो पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है. इसमें मेन कैमरा 64MP का है और साथ में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. बैटरी की बात करें तो इसमें 4,800mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

HMD T21 tablet specs

T21 टैबलेट में 10.36 इंच की 2K LCD स्क्रीन है जो 400 निट्स की चमक देती है. स्क्रीन को मजबूत ग्लास से सुरक्षित रखा गया है. ये टैबलेट नॉर्डिक डिजाइन के साथ आता है. इसका शरीर सैंडब्लास्टेड एलुमिनियम का बना है जिसमें 60% री-यूज्ड प्लास्टिक इस्तेमाल किया गया है. ये धूल और पानी के हल्के छींटों से बचा रह सकता है क्योंकि इसे IP52 रेटिंग मिली है.

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें UniSoc T612 Octa-Core प्रोसेसर है जो 4GB रैम के साथ मिलकर काम करता है. ये टैबलेट Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और कंपनी ने 2 साल के OS अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है. इसमें 8200 mAh की बड़ी बैटरी है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है, हालांकि पैकेज में सिर्फ 10W का चार्जर मिलेगा. कंपनी का दावा है कि ये टैबलेट एक बार चार्ज करने पर 3 दिन तक चल सकता है.

Trending news