Realme ने उतारी iPhone की नकल! लॉन्च किया हूबहू दिखने वाला सस्ता 5G फोन, ये हैं खासियतें
Advertisement
trendingNow11307997

Realme ने उतारी iPhone की नकल! लॉन्च किया हूबहू दिखने वाला सस्ता 5G फोन, ये हैं खासियतें

Realme Latest Smartphone: रियलमी (Realme) ने एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो बेहद सस्ता है. इस फोन में कई सारे कमाल के फीचर्स दिए गए हैं लेकिन इसकी सबसे खास बात यही है कि इसकी डिजाइन बिल्कुल ऐप्पल (Apple) के iPhone जैसी है..

 

Realme ने उतारी iPhone की नकल! लॉन्च किया हूबहू दिखने वाला सस्ता 5G फोन, ये हैं खासियतें

Realme 9i 5G India iPhone Design Specifications Price: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कॉम्पन रियलमी (Realme) ने एक नया 5G स्मार्टफोन, Realme 9i 5G भारत में आज यानी 18 अगस्त, 2022 को लॉन्च कर दिया है. ये रियलमी का एक बजट 5G स्मार्टफोन है जो कई सारे कमाल के फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है. फीचर्स और कीमत के अलावा अगर इस फोन की किसी बात ने यूजर्स को आकर्षित किया है तो वो इसका iPhone वाला डिजाइन है. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या स्पेसिफिकेशन्स (Realme 9i 5G Specifications) दिए जा रहे हैं, इसकी कीमत (Realme 9i 5G Price in India) कितनी है और इसको कब और कैसे (Realme 9i 5G Sale) खरीदा जा सकता है.. 

Realme 9i 5G Launch Date 

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, रियलमी के नए स्मार्टफोन, Realme 9i 5G को आज यानी 18 अगस्त, 2022 को मार्केट में उतारा गया है. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध ये स्मार्टफोन फिलहाल खरीदा नहीं जा सकता है. इस फोन को रियलमी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट से 24 अगस्त, 2022 से खरीदा जा सकता है. 

Realme 9i 5G Price in India 

आपको बता दें कि Realme 9i 5G को फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 14,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है और इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल को 15,999 रुपये में लिया जा सकता है. फ्लिपकार्ट पर आपको कई आकर्षक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. 

Realme 9i 5G Specifications 

6.6-इंच के एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले, 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंपलिंग रेट वाला रियलमी का यह 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 5G चिपसेट पर काम करता है. इस पहोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है जिसमें मेन सेंसर 50MP का है और वीडियो कॉल्स करने और सेल्फी लेने के लिए आपको 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है. Realme 9i 5G में 5000mAh की बैटरी और 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है और इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 12-बेस्ड रियलमी यूआई 4.0 आउट ऑफ द बॉक्स होगा. इसे गोल्ड और ब्लैक, दो रंगों में लिया जा सकता है.  

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Trending news