Instagram Frame stickers क्या हैं और कैसे कर सकते हैं क्रिएट? यहां जानिए सबसे Easy प्रोसेस
Advertisement
trendingNow12242476

Instagram Frame stickers क्या हैं और कैसे कर सकते हैं क्रिएट? यहां जानिए सबसे Easy प्रोसेस

What Is Instagram Frame stickers: इंस्टाग्राम फ्रेम स्टिकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लगा सकते हैं. ये कई तरह के हो सकते हैं, जैसे पोलरॉइड फ्रेम, जियोमैट्रिक शेप्स या थीम बेस्ड. आप सीधे इंस्टाग्राम ऐप में खुद के फ्रेम स्टीकर नहीं बना सकते. लेकिन, ऐसा दिखाने के लिए आप दो तरीके अपना सकते हैं...

 

Instagram Frame stickers क्या हैं और कैसे कर सकते हैं क्रिएट? यहां जानिए सबसे Easy प्रोसेस

What Is Instagram Frame stickers: इंस्टाग्राम फ्रेम स्टिकर पहले से बने डिजाइन होते हैं जिन्हें आप अपनी तस्वीरों और वीडियो को और आकर्षक बनाने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लगा सकते हैं. ये कई तरह के हो सकते हैं, जैसे पोलरॉइड फ्रेम, जियोमैट्रिक शेप्स या थीम बेस्ड. हालांकि, आप सीधे इंस्टाग्राम ऐप में खुद के फ्रेम स्टीकर नहीं बना सकते. लेकिन, ऐसा दिखाने के लिए आप दो तरीके अपना सकते हैं...

इंस्टाग्राम स्टोरी में पहले से बने फ्रेम लगाएं:

- सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप खोलें और नई स्टोरी बनाएं.
- ऊपर स्क्रीन पर स्टिकर वाले आइकॉन को टैप करें.
- स्टिकर ऑप्शन में से "फ्रेम" चुनें.
- आपको जो फ्रेम पसंद आए उसे चुन लें.
- अपनी फोटो या वीडियो को उस फ्रेम में लगाएं.
- अब आप टेक्स्ट, दूसरे स्टिकर या ड्रॉइंग लगाकर अपनी स्टोरी को और बेहतर बना सकते हैं.

कटआउट फीचर का इस्तेमाल करें:

- ये बिल्कुल फ्रेम की तरह तो नहीं है, लेकिन आप किसी फोटो या वीडियो से किसी चीज़ को काटकर खुद का स्टिकर बना सकते हैं.
- नई रील या स्टोरी बनाएं और अपनी तस्वीर या वीडियो चुनें.
- स्टिकर आइकॉन पर टैप करें और "कटआउट" चुनें.
- आप ऑटोमैटिक सुझाव का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर खुद उस चीज़ को चुन सकते हैं जिसे आप स्टिकर बनाना चाहते हैं.
- कटे हुए स्टिकर का आकार बदलें और उसे अपनी स्टोरी पर फ्रेम की तरह लगाएं.

अपनी स्टोरी पोस्ट करने के बाद, आपके दोस्त और फॉलोअर्स अपना फोन हिलाकर या 'शेक टू रिवील' बटन पर टैप करके फ्रेम के अंदर छिपी तस्वीर को देख सकते हैं.

Trending news