YouTube Music New Feature: यूट्यूब म्यूजिक ने एक नया फीचर जोड़ा है जिससे गाने या पॉडकास्ट के किसी खास पल को शेयर करना आसान हो गया है. यह फीचर यूजर्स को ऐसे लिंक बनाने की सुविधा देता है, जो तय समय पर ऑटोमैटिकली प्लैबैक शुरू कर देते हैं. आइए आपको इस फीचर के बारे में बताते हैं.
Trending Photos
YouTube Music एक म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं. कंपनी भी यूजर्स की सुविधा के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है. अब कंपनी ने एक नया फीचर जोड़ा है जिससे गाने या पॉडकास्ट के किसी खास पल को शेयर करना आसान हो गया है. यह फीचर यूजर्स को ऐसे लिंक बनाने की सुविधा देता है, जो तय समय पर ऑटोमैटिकली प्लैबैक शुरू कर देते हैं. आइए आपको इस फीचर के बारे में बताते हैं.
पहले क्या होता था?
पहले YouTube Music पर गाने या पॉडकास्ट शेयर करने से यूजर्स को उसे शुरुआत से ही सुनना पड़ता था. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. अब टाइमस्टैम्प शेयरिंग के साथ यूजर्स एक लिंक बना सकते हैं जो सीधे उस प्वॉइंट पर जाता है जिसे वे शेयर करना चाहते हैं. इससे लोगों को पूरा गाना या पॉडकास्ट सुनने की जरूरत नहीं होगी बल्कि, वे सीधे उस सेक्शन को सुन सकते हैं, जिसे दूसरे व्यक्ति ने शेयर किया है.
यह भी पढ़ें - बांग्लादेश के इस फैसले से भारत को लगेगा झटका, इन राज्यों में नहीं मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट
कब काम आएगा यह फीचर
यह फीचर कई तरह से यूजर्स के लिए फायदेमंद हो सकता है. खासकर यह तब काम आएगा जब यूजर को किसी इंटरव्यू या पॉडकास्ट का कोई खास हिस्सा अपने दोस्त के साथ शेयर करना हो.
यह भी पढ़ें - Jeff Bezos को पसंद हैं इस तरह की मीटिंग्स, नए आइडियाज के लिए ये तरीका अपनाते हैं Amazon के फाउंडर
यह फीचर कैसे काम करता है
YouTube Music पर टाइमस्टैम्प लिंक शेयर करना काफी आसान है. अगर आप गाने या पॉडकास्ट का कोई हिस्सा शेयर करना चाहते हैं तो पहले वो प्वॉइंट ढूंढे और "Share" बटन पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया ऑप्शन "Start at" दिखाई देगा. इसके बाद करेंट टाइमस्टैम्प दिखाई देगा. यूजर्स फिर जेनरेट किए गए लिंक में टाइमस्टैम्प शामिल करने के लिए इस ऑप्शन को ऑन या ऑफ कर सकते हैं. हालांकि, YouTube पहले से ही वीडियो के लिए टाइमस्टैम्प शेयरिंग का फीचर देता है, लेकिन अब इसे यूट्यूब म्यूजिक के लिए रोलआउट किया जा रहा है.