Zee News Select: टेक की ये हैं 10 बड़ी खबरें, जो दिनभर छाई रहीं | 17 September 2022
Advertisement
trendingNow11355627

Zee News Select: टेक की ये हैं 10 बड़ी खबरें, जो दिनभर छाई रहीं | 17 September 2022

Zee News Select Tech News: अगर आप फ्लिपकार्ट और अमेजन से भी सस्ता सामान बेचने वाले वेबसाइट से शॉपिंग करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए इनका ऑप्शन लेकर आए हैं, अमेजन पर धुआंधार सेल शुरू होने वाले है जिसमें ग्राहक किफायती कीमत में काफी सारे प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. यहां पढ़ें टेक की दुनिया की 10 ट्रेंडिंग खबरें..  

Photo Credit: Pixabay.com

Flipkart और Amazon भी इसके आगे फेल, थोक के भाव में सामान बेच रही है ये वेबसाइट Click here to read full story

Online Shopping: अगर आप कम कीमत में धांसू सामान खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए ऐसी वेबसाइट्स लाए हैं जो तकरीबन थोक के भाव में अपना सामान बेचती हैं.

Amazon पर महालूट Offer! आधे से भी कम कीमत में खरीदें स्मार्टवॉच से लेकर इयरबड्स तक सब कुछ, जल्दी चेक करें रेट्स Click here to read full story

Amazon Online Sale: भारत में Festive Season सेल शुरू होने से पहले ही Amazon ने भारी डिस्काउंट ऑफर्स देकर हड़कंप मचा दिया है. क्या इयरबड्स और क्या स्मार्टवॉच, सब को ग्राहक आधी से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. 

iPhone 13 Pro Max सिर्फ 20,000 रुपये में! दनादन खरीद रहे ग्राहक, कहीं आपने भी तो नहीं कर लिया है बुक Click here to read full story

Apple iPhone: भारत में हाल ही में iPhone 14 सीरीज को लॉन्च किया गया है. हालांकि अभी भी मार्केट में iPhone 13 Pro Max का क्रेज खत्म नहीं हुआ है. बता दें कि फेसबुक मार्केट प्लेस पर ये सस्ते स्मार्टफोन की कीमत में मिल रहा है लेकिन खरीदने से पहले इसके बारे में जानना जरूरी है.

One Plus का कैमरा देख सकता था कपड़ों के आर-पार, कंपनी ने गलती से ऑफर कर दी थी इतनी हाईटेक तकनीक Click here to read full story

One Plus 8 Pro Camera: कई बार स्मार्टफोन कंपनियां अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में उतारते समय कुछ कमियों को दूर करना भूल जाती हैं, और ऐसी ही कमी एक बार वनप्लस स्माटफोन में रह गई थी जिसकी वजह से उसे काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी.

TV, Fan से लेकर पावर बैंक और स्मार्टफोन चला देगा ये छोटा Solar Generator, स्मार्टफोन जितनी है कीमत Click here to read full story

Solar Energy: अगर आपके घर में बिजली आए दिन चली जाती है और घंटों तक नहीं आती है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल अब आप बिजली जाने के बाद भी TV, पंखे समेत और भी कई गैजेट्स को पावर सप्लाई कर सकते हैं.

Tecno POP 6 Pro भारत में धूम मचाने को तैयार, 5000 mAh की बैटरी और 120 Hz के रिफ्रेश रेट से है लैस Click here to read full story

Tecno Smartphone: टेक्नो भारत में अपनी पॉप सीरीज को मजबूती देने के लिए tecno pop 6 pro लेकर आ रही है. ये एक किफायती स्मार्टफोन होगा जिसमें बेहतरीन फीचर्स का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा.

5G Smartphone तुरंत खरीदना है जरूरी! 4G स्मार्टफोन चलाने वाले यूजर्स हो जाएं सावधान Click here to read full story

Old Smartphone: भारत में 5G तकनीक की दस्तक हो चुकी है और मार्केट में 5जी स्मार्टफोन्स भी आ चुके हैं, हालांकि लोग अभी भी 4जी फिन इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आप भी अभी तक पुराना स्मार्टफोन चला रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों इसे बदलना जरूरी है.

Cinema Hall को भूल जाएंगे आप, जब 'छोटू प्रोजेक्टर' को ले आएंगे घर; क्वालिटी देख लोग बोले- ये तो बड़ा धांसू है Click here to read full story

Old Smartphone: भारत में 5G तकनीक की दस्तक हो चुकी है और मार्केट में 5जी स्मार्टफोन्स भी आ चुके हैं, हालांकि लोग अभी भी 4जी फिन इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आप भी अभी तक पुराना स्मार्टफोन चला रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों इसे बदलना जरूरी है.

Bill Reduce: बिजली के बिल की टेंशन ही खत्म! अब जितना मर्जी चलाएं AC, गीजर और कूलर, नहीं बढ़ेगा बिजली का मीटर Click here to read full story

electric bill: अगर आप सर्दियों में आने वाले भारी बिजली के बिल को लेकर अभी से परेशान हो रहे हैं तो आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे बिजली का बिल आधा हो जाएगा.

Wifi को इस डायरेक्शन में रखने पर मिलती है हैरतअंगेज स्पीड, फटाफट होगी Video डाउनलोडिंग और ऑफिस के काम Click here to read full story

Wi Fi Speed: अगर आपके घर में लगा हुआ Wifi अच्छी स्पीड नहीं देता है तो आज हम इसके लिए सही डायरेक्शन बताने जा रहे हैं जो इसकी स्पीड बढ़ा देगा.

Trending news