Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: फिर चला 'Sairat' की केमिस्ट्री का जादू! सई की हालत देख विराट का हुआ ये हाल
Advertisement
trendingNow11567595

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: फिर चला 'Sairat' की केमिस्ट्री का जादू! सई की हालत देख विराट का हुआ ये हाल

GHKKPM यानी 'गुम है किसी के प्यार में' एक बेहद पॉपुलर शो है. शो में कई सारे किरदार हैं लेकिन फैंस 'सई-विराट' की केमिस्ट्री के कायल हैं! शो में काफी समय बाद, फैंस को 'सैराट' (Sairat) की केमिस्ट्री देखने को मिली है, और वो बहुत खुश हैं. आइए नजर डालें शो के नए स्पॉइलर पर...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: फिर चला 'Sairat' की केमिस्ट्री का जादू! सई की हालत देख विराट का हुआ ये हाल

Sai Virat Scene Sairat Chemistry on GHKKPM: टीवी सीरियल्स की भारत में काफी फैन फॉलोइंग है और लोगों को इन शोज में होने वाले ड्रामा को देखने में बहुत मजा आता है. इस समय के टॉप टीआरपी रेटिंग वाले टीवी शोज की बात करें तो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) का नाम जरूर लिया जाएगा. पिछले कुछ समय से इस सीरियल को ऑनलाइन काफी ट्रोल किया जा रहा है और स्टोरीलाइन और डायलॉग्ज से लोगों को काफी परेशानी है. काफी समय बाद, शो में कुछ ऐसा हुआ है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है. बता दें कि एक बार फिर, 'गुम है...' में सई-विराट का सीन दिखाया गया है और 'सैराट' की केमिस्ट्री देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं...

GHKKPM में फिर चला 'Sairat' की केमिस्ट्री का जादू!

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) को पिछले कुछ समय से काफी ट्रोल किया जा रहा है और 'विराट-पाखी' को लेख काफी कुछ कहा जा रहा है. ऐसा बहुत देर बाद हुआ है कि सीरियल को सोशल मीडिया पर वाह-वाही मिल रही है और इसमें कुछ किरदारों की तरी हो रही है. बता दें कि सई-विराट का एक नया सीन फैंस को नजर आया है जिसने सभी को एक बार फिर ये कहने पर मजबूर कर दिया है कि 'सई-विराट' की केमिस्ट्री का जो जादू है, वो और किसी का नहीं है!

सई की हालत देख विराट का हुआ ये हाल

अगर आप सोच रहे हैं कि सई-विराट का ऐसा कौन सा सीन दिखाया जा रहा है तो बता दें कि लेटेस्ट ट्रैक के हिसाब से सई की हालत काफी खराब है क्योंकि वो अपने बेटे विनायक की कस्टडी विराट-पाखी से हार गई है. अब, उसकी ऐसी हालत देखकर विराट बहुत दुखी है और सई की इस हालत के लिए कहीं न कहीं खुद को जिम्मेदार ठहरा रहा है. सई-विराट के इस सीन को उनके फैंस बार-बार देख रहे हैं और कई लोगों का अभी भी ऐसा मानना है कि विराट के दिल में सई के लिए बहुत प्यार है. 

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.

Trending news