22 साल की है ये TV एक्ट्रेस, प्राइवेट जेट की है मालकिन, पहचानो कौन?

अवनीत कौर

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अवनीत कौर हैं. जो अक्सर अपनी सफलता के चलते चर्चा में रहती हैं.

कूल सा लुक

हाल में ही वह मुंबई के बांद्रा में स्पॉट हुईं. जहां उनका ये कूल सा लुक देखने को मिला.

ड्रेस

लेटेस्ट फोटोज में वह बेज कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. शानदार पर्स के साथ उन्होंने अपने स्टाइल में चार चांद लगाए हैं.

डेट ऑफ बर्थ

अभी अवनीत कौर सिर्फ 22 साल की हैं और अभी से काफी फेमस हैं. उनकी डेट ऑफ बर्थ 13 अक्टूबर 2001 है.

प्राइवेट जेट की भी मालकिन

इतनी छोटी सी उम्र में अवनीत कौर ने कई बुलंदियों को छुआ है. घर ही नहीं वह प्राइवेट जेट की भी मालकिन है.

करोड़ों में कीमत

कुछ समय पहले ही अवनीत कौर ने करोड़ों की कीमत वाला प्राइवेट जेट अपने नाम किया था.

आखिरी बार

मालूम हो, अवनीत कौर को आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की टीकू वेड्स शेरू में देखा गया था.

फॉलोअर्स

वह सोशल मीडिया पर भी बड़ी स्टार हैं. उन्हें 32.3 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं.

शहजादी

टीवी में अवनीत कौर को 'Aladdin Naam Toh Suna Hoga' के शहजादी के रूप में लोकप्रियता मिली थी.

VIEW ALL

Read Next Story