एक साल के अंदर ही टूट गई थी इन सितारों की शादी, देंखे पूरी लिस्ट

मंदाना करीमी और गौरव गुप्ता की शादी बड़े ही धूम- धाम से हुई थी.

शादी के कुछ महीने बाद मंदाना ने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.

रेखा और मुकेश अग्रवाल की शादी केवल 7 महीने ही चली थी

पुल्कित सम्राट और एक्स वाइफ श्वेता की शादी सिर्फ 9 महीने ही चली थी.

सारा खान और अली मर्चेंट की शादी सिर्फ 2 महीने ही चल पाई थी.

मल्लिका शेरावत और करण सिंह गिल की शादी एक साल के अंदर टूट गई थी.

करण सिंह ग्रोवर और श्रद्धा निगम की शादी 10 महीने ही टिक पाई थी.

मनीषा कोइराला ने सम्राट दहल से शादी के 6 महीने बाद ही तलाक ले लिया था.

पूनम पांडे और सैम बॉम्बे की शादी केवल 14 दिन ही चली थी.

VIEW ALL

Read Next Story