फिल्मों में से करोड़ों कमाते हैं बॉलीवुड के ज्यादातर सितारे.

लेकिन कई करोड़ो कमाने के बाद भी काफी कंजूस हैं ये सितारे.

हमारी इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है सारा अली खान का.

कई टीवी शो के दौरान कई बार खुद बता चुकी हैं कि ‘मैं कंजूस हूं’.

इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है काजोल. करण जौहर कई बार उनको कंजूस का टैग दे चुके हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जॉन अब्राहम भी काफी कंजूस हैं.

जॉन अब्राहम फिल्मों में से करोड़ो कमाने के बाद भी कई फालतू खर्चो से बचते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रणबीर कपूर ने अपनी शादी में जूता चुराई में कंजूसी की थी.

रानी मुखर्जी भी पैसे काफी सोच समझकर खर्च करना पसंद करती हैं.

वहीदा रहमान राजेश खन्ना को कंजूस कह चुकी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story