तेजी से बढ़ रहा है हेड और नेक कैंसर का खतरा, लक्षण जान हो जाएं अभी से सावधान
Zee News Desk
Oct 07, 2024
हेड और नेक कैंसर
हेड और नेक कैंसर का मतलब है वो कैंसर जो मुंह, गला और गर्दन पर असर डालता है.
लक्षण
इस कैंसर के कुछ आम लक्षण हैं, जैसे बढ़ता हुआ गले का दर्द, आवाज में बदलाव, और निगलने में दिक्कत.
इलाज
कैंसर के स्टेज के हिसाब से इलाज किया जाता है. इसमें सर्जरी, कीमोथेरपी और रेडिएशन थैरेपी शामिल हैं.
भारत में कैंसर के बढ़ते मामले
भारत में हेड और नेक कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ये आंकड़ा 2030 तक 30% तक हो सकता है.
बढ़ते मामले
इस बढ़ते कैंसर के मामलों के पीछे कई कारण हैं.
तंबाकू, सुपारी और शराब
तंबाकू, सुपारी और शराब के सेवन से कैंसर होने के चांसेस बढ़ जाते हैं. इन बुरी आदतों का 80% मामलों में बड़ा योगदान है.
दांतों की सफाई
दांतों की सफाई की कमी भी एक वजह है. बहुत लोग रोज दांत नहीं साफ करते हैं. ये सब मुंह के कैंसर का कारण बनता है.
पता लगाने में देरी
ऑरल कैंसर की पहचान में आमतौर 6 महीने लगते हैं. ज्यादातर मामले एडवांस स्टेज में मिलते हैं, जिससे इलाज महंगा हो जाता है.
जागरूकता
अगर कभी भी मसूड़ों से खून बहने लगे, या आवाज में बदलाव हो तो ध्यान दें. इन लक्षणों पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें.
Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.